रिपोर्टर: संजय सिंह सेंगर
खैरागढ़ पुलिस ने नागपुर में शिवा बुक ऑनलाइन सट्टा एप से जुड़े रैकेट पर छापा मारकर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। ₹2.78 लाख नकदी, दर्जनों मोबाइल और दस्तावेज जब्त। मुख्य सरगना वेदप्रकाश जोशी फरार।
खैरागढ़ पुलिस की बड़ी साइबर कार्रवाई, नागपुर में ऑनलाइन सट्टा नेटवर्क का पर्दाफाश
छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा एप ‘शिवा बुक’ के जरिए देशभर में फैले सट्टा नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र के नागपुर में इसकी एक ब्रांच का भंडाफोड़ किया है।
पुलिस की छुईखदान थाना और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने दबिश देकर 6 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया और भारी मात्रा में नगदी व इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद की।
आरोपियों के पास से मिला भारी सामान
पुलिस टीम को छापेमारी के दौरान आरोपियों के कब्जे से जो सामान बरामद हुआ, वह इस सट्टा नेटवर्क के व्यापक फैलाव को दर्शाता है। बरामद सामग्री में शामिल हैं:
- ₹50,000 नकद
- ₹2.28 लाख बैंक बैलेंस (कुल ₹2.78 लाख की बरामदगी)
- 25 मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप
- 26 एटीएम कार्ड, 19 बैंक पासबुक
- 14 चेक बुक, 4 वाई-फाई राउटर
- 8 आधार कार्ड, 1 पासपोर्ट
- 11 सिम कार्ड और 4 रजिस्टर
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कई जिलों के युवक शामिल हैं:
- क्षत्रपाल पटेल – डोंगरगढ़
- निकुंज पन्ना और समीर बड़ा – जशपुर
- धनंजय सिंह, चंद्रशेखर अहिरवार, डूमेश श्रीवास – दुर्ग-भिलाई
खातों में 20 करोड़ से अधिक का लेन-देन
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपियों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे बैंक खातों से 20 करोड़ रुपये से अधिक के संदिग्ध लेन-देन हुए हैं। पुलिस ने सभी संबंधित बैंक खातों को सीज कर दिया है।
मुख्य सरगना फरार, तलाश जारी
इस सट्टा नेटवर्क का मुख्य सरगना वेदप्रकाश जोशी (निवासी अंडा, दुर्ग) अभी फरार है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की भी तलाश कर रही है और इनके खिलाफ न्यायिक रिमांड की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।