ऑस्ट्रेलिया की मोनाश यूनिवर्सिटी से एमओयू, शोध-अनुसंधान के लिए शिक्षकों-छात्रों को मिलेगा वैश्विक मंच

- Advertisement -
Swadesh NewsAd image

रिपोर्टर, वंदना रावत, अपडेट योगानंद श्रीवास्तव

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की शिक्षा प्रणाली को वैश्विक उत्कृष्टता से जोड़ते हुए गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में एक ऐतिहासिक क्षण दर्ज हुआ, जब राज्य सरकार और ऑस्ट्रेलिया की प्रतिष्ठित मोनाश यूनिवर्सिटी के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। यह एमओयू प्रदेश के बेसिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्रों एवं अध्यापनरत शिक्षकों के लिए शोध-अनुसंधान, प्रशिक्षण एवं तकनीकी सहयोग के माध्यम से शिक्षा की गुणवत्ता को एक नई ऊँचाई देगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षा को केवल डिग्री अर्जन का माध्यम नहीं, बल्कि राज्य के समग्र विकास की धुरी मानती है। उन्होंने कहा कि यह साझेदारी राज्य के शिक्षा तंत्र में गुणवत्ता, नवाचार और वैश्विक दृष्टिकोण का समावेश करेगी और युवाओं को विश्वस्तरीय प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने इस एमओयू को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की भावना के अनुरूप बताते हुए कहा कि यह बहुआयामी अधिगम, कौशल विकास और अंतरराष्ट्रीय सहयोग को गति देगा। उन्होंने वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी के साथ प्रदेश की पूर्व सहभागिता का उल्लेख करते हुए कहा कि अब मोनाश यूनिवर्सिटी के साथ यह गठबंधन शिक्षा के वैश्विक मानकों की ओर एक और बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि इस सहयोग का केंद्र गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय होगा, जो इस साझेदारी को धरातल पर उतारने में अहम भूमिका निभाएगा। मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय के कुलपति को इस उत्तरदायित्व का सफल निर्वहन सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया।

मुख्यमंत्री ने भारत की प्राचीन ज्ञान परंपरा का उल्लेख करते हुए कहा कि हमारे वैदिक ऋषियों ने “आ नो भद्राः क्रतवो यन्तु विश्वतः” का आह्वान किया था, अर्थात विश्व के सभी दिशाओं से शुभ विचार हमारे पास आएं। यह एमओयू उसी भावना की आधुनिक अभिव्यक्ति है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को ‘ज्ञान की राजधानी’ बनाने की दिशा में सरकार संकल्पित है और इस प्रकार की साझेदारियां राज्य को वैश्विक शिक्षा मानचित्र पर अग्रणी स्थान दिलाएँगी।

इस अवसर पर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने एमओयू के विभिन्न पहलुओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए बताया कि यह सहयोग उत्तर प्रदेश के विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक मंचों से जुड़ने का मार्ग प्रशस्त करेगा। 1958 में स्थापित मोनाश यूनिवर्सिटी में वर्तमान में 84,000 से अधिक छात्र अध्ययनरत हैं। यह विश्व की अग्रणी अनुसंधान आधारित संस्थाओं में से एक है। विश्वविद्यालय के कुलपति, जो हिंदी भाषा में निपुण हैं और जिन्होंने बिजनौर (उत्तर प्रदेश) में अपने पूर्व प्रवास के दौरान गहन सामाजिक-सांस्कृतिक समझ विकसित की है, ने मुख्यमंत्री से संवाद में कहा कि यह समझौता भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंधों को एक नए शैक्षणिक और सांस्कृतिक आयाम पर ले जाएगा। उन्होंने इसे केवल एक औपचारिक संधि नहीं, बल्कि दो लोकतांत्रिक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध राष्ट्रों के बीच बौद्धिक संवाद का नया अध्याय बताया।

इस समझौते को मूर्त रूप देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली दिल्ली विश्वविद्यालय की पूर्व प्रोफेसर और वर्तमान में मोनाश यूनिवर्सिटी से संबद्ध प्रो. मनीषा ने बताया कि मोनाश में प्रतिवर्ष लगभग 30,000 शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है, जिनमें अफगानिस्तान और म्यांमार जैसे युद्धग्रस्त देशों के शिक्षक भी शामिल हैं। अब उत्तर प्रदेश के शिक्षकों को भी इसी स्तर का प्रशिक्षण सुलभ हो सकेगा। उन्होंने इसे प्रदेश में शैक्षणिक प्रत्यावर्तन की नींव बताते हुए कहा कि यह साझेदारी उत्तर प्रदेश को नई पहचान देने में उपयोगी सिद्ध होगी।

इस अवसर पर मोनाश यूनिवर्सिटी से प्रो. क्रेग जेफ्री, डिप्टी वाइस चांसलर (इंटरनेशनल) एवं सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, डॉ. ग्रेग कुसैक, चीफ ऑफ कोर्सवर्क ऑफिसर एवं डिप्टी डीन, प्रोफेसर मनीषा प्रियम, डिस्टिंग्विश्ड प्रोफेसर, ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग से डिप्टी हाई कमिश्नर निक मैककैफ्री, जॉर्ज थिवेओस, मंत्री-परामर्शदाता (शिक्षा एवं अनुसंधान), नथानियल वेब, फर्स्ट सेक्रेटरी (शिक्षा एवं अनुसंधान), क्लार्क, परामर्शदाता ए/जी (आर्थिक) टॉम ओवरटन, प्रो. राणा पी. सिंह, कुलपति, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, प्रदेश सरकार के बेसिक, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा विभागों के मंत्रीगण, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारीगण एवं मोनाश यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उन्हें उत्तर प्रदेश की ‘एक जिला-एक उत्पाद’ योजना के अंतर्गत निर्मित विशिष्ट उत्पाद भेंट किए, जो राज्य की सांस्कृतिक विविधता और उद्यमशीलता का प्रतीक हैं।

- Advertisement -
Ad imageAd image

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद ने अहम निर्णयों को दी मंजूरी

बक्स्वाहा जिला छतरपुर में व्यवहार न्यायाधीश, कनिष्ठ खण्ड स्तर के लिए कुल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद ने अहम निर्णयों को दी मंजूरी

बक्स्वाहा जिला छतरपुर में व्यवहार न्यायाधीश, कनिष्ठ खण्ड स्तर के लिए कुल

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किया पुलिस वेलफेयर सोसाइटी के पेट्रोल पंप का लोकार्पण

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को उज्जैन पुलिस लाइन में नवनिर्मित

आगरा: होटल की पहली मंज़िल से गिरी युवती, मची भगदड़ — दो लोग हिरासत में

Report: Kareem Khan आगरा: सिकंदरा थाना क्षेत्र के शास्त्रीपुरम स्थित आर.वी. लोधी

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार मुख्यमंत्री आवास पहुंचे, CM सोरेन को दिया पुत्र के विवाह समारोह का न्योता

रांची: राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने आज कांके रोड, रांची स्थित मुख्यमंत्री

सरकार की सफलता कर्मचारियों के सहयोग के बिना संभव नहीं : CM डॉ. यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि सरकार की सफलता कर्मचारियों

बेमेतरा कलेक्ट्रेट में शराबी ने किया ड्रामा, महकमे में मचा हड़कंप, जांच के निर्देश

रिपोर्ट- संजू जैन, एडिट- विजय नंदन बेमेतरा: बेमेतरा के संयुक्त कार्यालय में

लोक-संस्कृति का महाकुंभ ‘रत्नावली महोत्सव’ शुरू, CM सैनी ने किया भव्य शुभारंभ

महोत्सव हमारी जड़ों को पुनर्जीवित करने वाला मंच: CM सैनी रिपोर्ट- अंकुर

बड़ी खबर – बिहार बीटीएससी ने निकाली 4654 भर्तियाँ

BY: Yoganand Shrivastva बिहार: तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने युवाओं के लिए

जिला अस्पताल में हंगामा, सिविल सर्जन पर आउटसोर्स महिला कर्मचारी ने लगाए गंभीर आरोप

रिपोर्ट: गिर्राज बौहरे भिण्ड: जिला अस्पताल भिण्ड में उस समय हंगामा मच

बहुआयामी होगा प्रदेश का 70वां स्थापना दिवस समारोह

पहली बार मैपकॉस्ट विशेष भूमिका में, ड्रोन-शो होगा अब तक का विशाल

फ़िरोज़ाबाद: बाइक चला रहे युवक के साथ-साथ दौड़ रही थी मौत, अचानक बाइक रोकी और फिर ….!

रिपोर्ट- प्रेमपाल सिंह, एडिट- विजय नंदन फ़िरोज़ाबाद: जिले के शिकोहाबाद में सोमवार

शहनाज गिल को क्यों लेनी पड़ रही है थेरेपी? नेम-फेम के बाद भी नहीं मिल रहा सुकून

BY: Yoganand Shrivastva बिग बॉस 13 की लोकप्रिय कंटेस्टेंट और जानी-मानी एक्ट्रेस

दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला: एयर इंडिया की बस में लगी आग, कोई हताहत नहीं

BY: Yoganand Shrivastva नई दिल्ली: दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर मंगलवार

रायपुर: पूर्व महापौर एजाज ढेबर का बीजेपी पर हमला, बोले 10 महीने बाद भी नगर निगम बॉन्ड को नहीं मिली मंजूरी

रिपोर्ट: प्रविंस मनहर, एडिट- विजय नंदन रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में

कांकेर: जेल प्रहरियों की गुंडागर्दी! ढाबा कर्मचारी को लात-घूंसों से पीटा, CCTV फुटेज वायरल

रिपोर्ट- प्रशांत जोशी, एडिट- विजय नंदन कांकेर: कांकेर में जेल प्रहरियों की

पत्नी के प्रेमी संग फरार होने से आहत वकील ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद

रिपोर्ट: दुष्येंद्र कुमार उत्तर प्रदेश : बरेली जिले से एक दर्दनाक मामला