संजू जैन, बेमेतरा | 8 अप्रैल 2025
बेमेतरा जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी चन्द्रबेश सिंह सिसोदिया को आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता संघ ने अपनी लंबित मांगों को लेकर आवेदन सौंपा। विद्या जैन के नेतृत्व में यह मांगपत्र सौंपा गया, जिसमें सहायिकाओं को कार्यकर्ता पद पर प्रमोशन देने की मांग प्रमुखता से उठाई गई।
संघ की अध्यक्ष विद्या जैन ने बताया कि जिले में कई सहायिकाएं 10, 15, 20 से लेकर 25 वर्षों तक सेवा दे चुकी हैं, इसके बावजूद उन्हें कार्यकर्ता के पद पर पदोन्नति नहीं दी जा रही है। यह उनके लिए अत्यंत पीड़ादायक और अन्यायपूर्ण स्थिति है। उन्होंने कहा कि हम सभी सहायिका बहनों को भी सामान्य अधिकार मिलना चाहिए।
विद्या जैन ने छत्तीसगढ़ शासन के आदेशों का हवाला देते हुए बताया कि पहले 10 वर्ष सेवा पूर्ण करने पर और यदि संबंधित वार्ड में कार्यकर्ता पद रिक्त हो, तो सहायिका को पदोन्नत किया जाता था। लेकिन अब यह नियम बदलकर 5 वर्ष कर दिया गया है। इसके बावजूद कई स्थानों पर नियमों की अनदेखी की जा रही है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि वार्ड क्रमांक 15 में, जहां तीन सहायिकाएं पहले से कार्यरत थीं, वहां नए क्रेश कार्यकर्ता को कार्यकर्ता पद पर नियुक्त किया गया, जो सहायिका बहनों के साथ स्पष्ट अन्याय है। संघ ने मांग की है कि ऐसी नियुक्तियों को तत्काल निरस्त किया जाए।
विद्या जैन ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्यवाही नहीं की गई, तो बेमेतरा जिला की समस्त सहायिका बहनें जिला कार्यक्रम कार्यालय का घेराव करने को मजबूर होंगी। इसकी समस्त जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।





