नए साल के जश्न के लिए उत्तराखंड और हिमाचल में सैलानी उमड़ पड़े है। बता दें कि उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के हिल स्टेशनों पर होटल, पब पर पर्यटक की भीड़ जश्न मनाने के लिए तैयार है। नववर्ष के मौके पर उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में पर्यटक पहुंचकर बड़ी धूमधाम से नववर्ष मनाते है। हालात यह है कि अधिकांश होटल पैक हो चुके है। बता दें कि हिमाचल में भारी बर्फबारी हो रही है जिसको लेकर उत्सव का माहौल बना हुआ है। वहीं पर्यटक धार्मिक स्थल और मंदिरों पर भी जाकर नववर्ष मनाने के लिए पहुंच रहे है वहीं प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर भी विशेष इंतजाम कर लिए है।
मंदिरों में भी पहुंचे पर्यटक
नए साल के जश्न के लिए हिमाचल पूरी तरह तैयार है। हिमाचल में हुई भारी बर्फबारी के बाद लाखों सैलानियों के हिमाचल के पर्यटन स्थलों पर उमड़ने की उम्मीद है। नए साल का जश्न मनाने के बाद सैलानी और हिमाचल के लोग प्रदेश के शक्तिपीठों में माथा टेक कर दिन की शुरूआत करेंगे। श्री नयना देवी में आज रात दो बजे से ही श्रद्धालुओं के लिए मंदिरों के कपाट खोल दिए जाएंगे। नए साल के इस्तकबाल के लिए शिमलाए मनालीए चायलए कसौलीए डलहौजी सहित अन्य पर्यटन स्थलों के अधिकांश होटल पैक हो चुके हैं। आज शाम प्रदेश के पर्यटन विकास निगम के और निजी होटलों में विशेष कार्यक्रम होंगे।
बर्फबारी से बढ़ गया सैलानियों का क्रेज
बर्फबारी से हिमाचल में नए साल का जश्न मनाने का क्रेज और अधिक बढ़ गया है। होटलों में नए साल का जश्न मनाने की खास तैयारियां की गई हैं। जनवरी माह के पहले सप्ताह तक प्रदेश में सैलानियों की खूब रौनक रहेगी।
नववर्ष के जश्न के लिए नैनीताल तैयार
नववर्ष के जश्न के लिए नैनीताल सज चुका है और होटलों की ओर से तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। शहर के अधिकतर बड़े होटलों में शतप्रतिशत कमरे पैक हैं। इन होटलों के पैकेज में आकर्षक कार्यक्रम और गीत.संगीत की धूम आज शाम देखने को मिलेगी।
KTM 390 Duke 2025: नई कीमत और बेहतरीन फीचर्स के साथ आ रही है यह बाइक