Report by: Rupesh Soni, Edit by: Priyanshi Soni
Drug seizure: हजारीबाग जिले के लोहसिंघना थाना क्षेत्र में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 20.5 किलोग्राम अफीम बरामद की है। यह कार्रवाई 22 जनवरी 2026 को उस समय की गई, जब पुलिस को सूचना मिली कि कोलघटी क्षेत्र में एक सफेद अपाची मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग बोरे में संदिग्ध सामग्री लेकर घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, हजारीबाग के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।
Drug seizure: चेकिंग के दौरान अफीम की बरामदगी
एसआईटी टीम ने कोलघटी इलाके में चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान मलती टोंड के पास सफेद रंग की अपाची मोटरसाइकिल को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान बाइक पर सवार युवकों के पास मौजूद एक बोरे को खोला गया, जिसमें भारी मात्रा में अफीम बरामद हुई।
Drug seizure: तीनों आरोपी गिरफ्तार, पहचान उजागर

पुलिस पूछताछ में बाइक सवारों ने अपने नाम दीपक कुमार दांगी, सुदेश यादव और बरुण कुमार बताए। गिरफ्तार अभियुक्तों में दीपक कुमार दांगी (उम्र करीब 20 वर्ष), पिता बसंत दांगी, बरुण कुमार (उम्र करीब 27 वर्ष), पिता सुरेश दांगी और सुदेश यादव (उम्र करीब 20 वर्ष), पिता जगदीश यादव शामिल हैं। तीनों आरोपी चतरा जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं।
एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज
पुलिस ने सभी अभियुक्तों के खिलाफ लोहसिंघना थाना कांड संख्या 07/26, दिनांक 22.01.2026 के तहत एनडीपीएस एक्ट की धारा 17(सी), 18(सी), 21(सी) एवं 29 में मामला दर्ज किया है। तीनों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।
Drug seizure: मोटरसाइकिल भी जब्त, जांच जारी
छापेमारी के दौरान पुलिस ने 20.5 किलोग्राम अफीम के साथ एक सफेद रंग की अपाची मोटरसाइकिल भी जब्त की है। इस कार्रवाई में लोहसिंघना थाना प्रभारी, पेलावल ओपी और कोर्रा थाना के पुलिस पदाधिकारी, सशस्त्र बल और पैंथर बल के जवान शामिल थे। पुलिस अब तस्करी से जुड़े अन्य नेटवर्क की भी गहन जांच में जुट गई है।





