Journalists Killed 2025: दुनिया में 128 पत्रकारों की मौत, फिलीस्तीन में सबसे ज्यादा 56, जानिए भारत का आंकड़ा

- Advertisement -
Swadesh NewsAd image
Journalists Killed 2025

Journalists Killed 2025: साल 2025 दुनियाभर के पत्रकारों के लिए बेहद खतरनाक साबित हुआ। अंतरराष्ट्रीय पत्रकार महासंघ (आईएफजे) की अंतिम रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2025 में पूरी दुनिया में कुल 128 पत्रकारों और मीडिया कर्मियों की मौत दर्ज की गई। इनमें सबसे ज्यादा मौतें फिलीस्तीन में हुईं, जहां गाजा युद्ध के दौरान 56 पत्रकार मारे गए।

Journalists Killed 2025: मध्य पूर्व बना पत्रकारों के लिए सबसे खतरनाक इलाका

आईएफजे की रिपोर्ट के अनुसार, मध्य पूर्व और अरब दुनिया में वर्ष 2025 के दौरान कुल 74 पत्रकारों की मौत हुई, जो दुनिया भर में हुई कुल मौतों का लगभग 58 प्रतिशत है।
रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि गाजा युद्ध के दौरान फिलीस्तीनी पत्रकारों को सबसे भारी कीमत चुकानी पड़ी।

Journalists Killed 2025: गाजा युद्ध में 56 पत्रकारों की जान गई

आईएफजे के मुताबिक, अकेले गाजा युद्ध के दौरान फिलीस्तीन में 56 पत्रकारों और मीडिया कर्मियों की मौत दर्ज की गई।
सबसे चर्चित मामला 10 अगस्त 2025 का रहा, जब अल जज़ीरा के रिपोर्टर अनास अल-शरीफ को गाजा शहर के अल-शिफा अस्पताल के बाहर पत्रकारों के टेंट में निशाना बनाकर हमला किया गया। इस हमले में उनके साथ 5 अन्य पत्रकारों और मीडिया कर्मियों की भी मौत हो गई।

Journalists Killed 2025

Journalists Killed 2025: भारत में 2025 में 4 पत्रकारों की मौत

आईएफजे की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में वर्ष 2025 के दौरान 4 पत्रकारों की मौत दर्ज की गई।
इसके अलावा,

  1. यमन में 13 पत्रकार
  2. यूक्रेन में 8 पत्रकार
  3. सूडान में 6 पत्रकार
  4. पेरू में 4 पत्रकार
    मारे गए।

वहीं, पाकिस्तान, मैक्सिको, फिलीपींस और पेरू जैसे देशों में 3-3 पत्रकारों की मौत दर्ज की गई।

Journalists Killed 2025: दुर्घटनाओं में भी गईं जानें, महिलाओं की संख्या भी शामिल

रिपोर्ट में बताया गया कि कुल 128 मौतों में से 9 मौतें दुर्घटनाओं के कारण हुईं।
मारे गए पत्रकारों में 10 महिलाएं भी शामिल हैं।
आईएफजे ने यह भी स्पष्ट किया कि 10 दिसंबर के बाद 17 नए मामलों की पुष्टि हुई, जिसके बाद कुल आंकड़ा 111 से बढ़कर 128 हो गया।

Journalists Killed 2025

Journalists Killed 2025: चीन में सबसे ज्यादा पत्रकार जेल में

आईएफजे की रिपोर्ट ने प्रेस की आजादी पर गंभीर चिंता जताई है।
रिपोर्ट के अनुसार,

  1. एशिया-पैसिफिक क्षेत्र में 15 पत्रकारों की मौत हुई
  2. इस क्षेत्र में कुल 277 पत्रकार जेल में बंद हैं
  3. इनमें चीन और हांगकांग में सबसे ज्यादा 143 पत्रकार जेल में हैं

इसके बाद

  • म्यांमार में 49
  • वियतनाम में 37 पत्रकार जेल में बंद हैं।

Journalists Killed 2025: आईएफजे का बड़ा बयान: वैश्विक संकट की चेतावनी

आईएफजे के महासचिव एंथनी बेलेंजर ने कहा कि ये आंकड़े एक वैश्विक संकट को उजागर करते हैं।
उन्होंने कहा कि पत्रकारों को उनके काम के कारण जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है।

उन्होंने दुनिया भर की सरकारों से अपील करते हुए कहा कि:

  1. पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए
  2. हत्यारों को न्याय के कटघरे में लाया जाए
  3. प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा की जाए

आईएफजे के मुताबिक, वर्ष 1990 से अब तक दुनिया भर में 3173 पत्रकारों की मौत दर्ज की जा चुकी हैं।

यह खबर भी पढ़ें: Pakistan intruder arrested: जैसलमेर बॉर्डर पर पकड़ा गया पाकिस्तानी घुसपैठिया, BSF की सतर्कता से टली बड़ी अनहोनी

Journalists Killed 2025: आईएफजे की यह रिपोर्ट साफ संकेत देती है कि पत्रकारिता आज भी दुनिया के कई हिस्सों में जान जोखिम में डालकर किया जाने वाला पेशा बनी हुई है। खासकर युद्धग्रस्त इलाकों में पत्रकारों की सुरक्षा सबसे बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है।

New year 2026: फिट और स्वस्थ रहने के लिए इन आसान व्यायामों से करें शुरुआत

New year 2026: खुद को सेहतमंद और सक्रिय बनाने का बेहतरीन अवसर

Job news: मध्यप्रदेश में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती

Job news: मध्यप्रदेश में सरकारी अस्पतालों में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों के खाली

Congress’s ‘Pilot’ Project 2026: कांग्रेस का ‘पायलट’ प्लान, कार्यकारी अध्यक्ष की कमान!

Congress's 'Pilot' Project: कांग्रेस का युवा चेहरे पर मंथन,कितना बदलेंगें समीकरण ?

Bhopal news: ट्रेनों में नया सुरक्षा मॉडल लागू, सादे कपड़ों में जवान करेंगे गश्त

Bhopal news: मंडल से गुजरने वाली भीड़भाड़ वाली और प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों

ATM Cutting Gang Arrest: तेलंगाना में वारदात के बाद ग्वालियर में दबोचे गए 3 शातिर बदमाश

ATM Cutting Gang Arrest: ग्वालियर पुलिस ने तेलंगाना में एटीएम काटकर फरार

Stocks to Buy Today: Finolex Cables और Adani Gas समेत इन शेयरों में तेजी के संकेत

Stocks to Buy Today: साल 2026 के पहले कारोबारी सत्र में घरेलू

HR Top 10 News Today: जानें आज की मुख्य खबरें (02-01-2026)

HR Top 10 News Today: 1. हरियाणा में कड़ाके की ठंड का

CG Top 10 News Today: धान तस्करी से लेकर भोरमदेव कॉरिडोर तक (02-01-2026)

CG Top 10 News Today: 1. अंतरराज्यीय धान तस्करी गिरोह का पर्दाफाश