Mohit Jain
ATM Cutting Gang Arrest: ग्वालियर पुलिस ने तेलंगाना में एटीएम काटकर फरार हुए तीन शातिर बदमाशों को शहर में घुसते ही गिरफ्तार कर लिया। तेलंगाना पुलिस से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर ग्वालियर पुलिस ने आधी रात को मेहरा टोल प्लाजा पर घेराबंदी कर कार्रवाई की।
ATM Cutting Gang Arrest: बोलेरो कार से पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने बोलेरो कार क्रमांक HR72 K 8670 में सवार तीनों आरोपियों को मेहरा टोल बैरियर पर रोका और मौके पर ही हिरासत में ले लिया। गिरफ्तारी की पुष्टि ग्वालियर पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने की।
हरियाणा और तेलंगाना के रहने वाले हैं आरोपी
पकड़े गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है:

- वाजिव (26 वर्ष) पुत्र अब्दुल गफूर, निवासी बड़ागांव, थाना नूंह, जिला नूंह (हरियाणा)
- अब्दुल्ला (40 वर्ष) पुत्र मजीद खान, निवासी वादिली गांव, थाना पुन्हाना, जिला नूंह (हरियाणा)
- आमिर (23 वर्ष) पुत्र रशीद अंसारी, निवासी अलवल, थाना अलवल, जिला मेडचल, हैदराबाद (तेलंगाना)
ATM काटने के औजार बरामद
आरोपियों की तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से एटीएम कटर, ब्लेड, पेचकस, चाबियां, टॉमी सहित अन्य औजार बरामद किए हैं। पूछताछ में तीनों ने तेलंगाना में एटीएम काटने की कई वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है।

सर्दियों में वारदात को देते थे अंजाम
पुलिस के अनुसार यह गैंग खासतौर पर सर्दियों के मौसम में एटीएम कटिंग की घटनाओं को अंजाम देता था। ग्वालियर पुलिस अब इनके अन्य साथियों और नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है।
ATM Cutting Gang Arrest: तेलंगाना पुलिस को सौंपे जाएंगे आरोपी
आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही तेलंगाना पुलिस ग्वालियर के लिए रवाना हो गई है। गुरुवार रात तक पुलिस टीम के पहुंचने की संभावना है, जिसके बाद तीनों आरोपियों को कानूनी प्रक्रिया के तहत तेलंगाना पुलिस को सौंप दिया जाएगा।
यह खबर भी पढ़ें: MP Top 10 News Today: मध्यप्रदेश की 10 बड़ी खबरें (02-01-2026)
बड़ी वारदात टली
ग्वालियर पुलिस का मानना है कि समय रहते हुई इस कार्रवाई से शहर में संभावित एटीएम कटिंग की कई बड़ी वारदातें टल गईं।





