Reporter: Nizam Ali, Edit By: Mohit Jain
Pilibhit: बिलसंडा कस्बे से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें पांच दबंग युवक एक युवक पर लाठी-डंडों से बेरहमी से हमला करते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में पीड़ित युवक जमीन पर गिरा हुआ है और लगातार चीख-पुकार करता दिख रहा है।
तीन ने पीटा, दो ने की रखवाली
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तीन लोग युवक पर लगातार लाठी-डंडे बरसा रहे हैं, जबकि दो अन्य लोग आसपास खड़े होकर रखवाली करते नजर आ रहे हैं, ताकि कोई बीच-बचाव करने न आ सके।

मदद की गुहार, लेकिन कोई नहीं आया आगे
पीड़ित युवक मार खाते हुए मदद की गुहार लगाता रहा, लेकिन आसपास मौजूद लोग मूकदर्शक बने रहे। किसी ने भी उसे बचाने की हिम्मत नहीं दिखाई।
1 मिनट 27 सेकेंड का खौफनाक वीडियो
करीब 1 मिनट 27 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में युवक की चीखों से ज्यादा लाठी-डंडों की आवाज सुनाई दे रही है। दबंगों की बेरहमी वीडियो में साफ झलकती है।
पुलिस का डर नहीं, खुलेआम गुंडागर्दी
मारपीट करने वाले दबंग पूरी तरह पुलिस से बेखौफ नजर आ रहे हैं। दिनदहाड़े इस तरह की हिंसा से इलाके में दहशत का माहौल है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
बिलसंडा कस्बे का बताया जा रहा मामला
वायरल वीडियो को बिलसंडा कस्बे का बताया जा रहा है। हालांकि खबर लिखे जाने तक पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।





