Mohit Jain
MP TOP 10 NEWS:
१. एमपी में छुट्टियों के नए नियम लागू
प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों के लिए नए अवकाश नियम जारी किए हैं। सिंगल फादर को 730 दिन की चाइल्ड केयर लीव मिलेगी, वहीं ड्यूटी के दौरान गंभीर रूप से घायल होने पर वेतन सहित दो साल की छुट्टी का प्रावधान किया गया है।
२. सागर में रेत माफिया से जुड़ी लेडी टीचर सस्पेंड
रेत माफिया से संबंधों के आरोप में महिला शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। भास्कर के कैमरे पर 23 जिलों को कंट्रोल करने का दावा करने के बाद कलेक्टर ने कार्रवाई की।
३. शहडोल प्रदेश में सबसे ठंडा
शहडोल का तापमान गुलमर्ग और शिमला-मनाली से भी नीचे पहुंच गया है। भोपाल और इंदौर में भी कड़ाके की ठंड जारी है, जबकि 16 जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है।
४. इंदौर में छात्रा का सुसाइड, वीडियो बनाकर लगाए गंभीर आरोप
आत्महत्या से पहले छात्रा ने वीडियो बनाकर भावुक बयान दिया। मामले में पुलिस जांच कर रही है और परिजनों से पूछताछ जारी है।
५. ‘अभ्युदय एमपी ग्रोथ समिट-2025’ में आएंगे गृहमंत्री अमित शाह
ग्वालियर में आयोजित समिट में प्रदेश की औद्योगिक और निवेश संभावनाओं को प्रदर्शित किया जाएगा। उद्यमी, निवेशक और हितग्राही कार्यक्रम में शामिल होंगे।
६. सिहोरा को जिला बनाने की मांग तेज
18 दिन से चल रहे आंदोलन के बीच मुख्यमंत्री ने 50 आंदोलनकारियों को भोपाल चर्चा के लिए बुलाया है।
७. मंदसौर के किसान ने बायो एंजाइम से बदली खेती
सड़े-गले सेब से बायो एंजाइम बनाकर किसान ने मिट्टी की सेहत सुधारी। एक हजार बांस लगाकर एग्रो फोरेस्ट्री मॉडल भी विकसित किया।
८. कोहरे में भीषण सड़क हादसा, एक की मौत
घने कोहरे के कारण कार और बाइक डंपर में घुस गई। हादसे में एक की मौत और पांच लोग घायल हुए। ग्वालियर-दतिया समेत 10 जिलों में कोल्ड डे रहा।
९. आयुष्मान योजना की सीमाओं पर सवाल
सरकारी अस्पतालों में गंभीर बीमारियों के इलाज में खर्च 10 लाख तक पहुंच रहा है, जबकि आयुष्मान योजना की सीमा 5 लाख रुपए ही है।
१०. कांग्रेस नेता खंडवा से गिरफ्तार
महाराष्ट्र पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में सालभर से फरार कांग्रेस नेता को खंडवा से पकड़ा। आरोपी के पिता दिग्विजय सरकार में मंत्री रह चुके हैं।





