Mohit Jain
CG: खैरागढ़ जिले के छुईखदान ब्लॉक स्थित शासकीय प्राथमिक शाला खैरबाना इन दिनों रहस्य और दहशत का केंद्र बनी हुई है। यहां पढ़ने वाली छात्राएं घर से पूरी तरह स्वस्थ निकलती हैं, लेकिन जैसे ही स्कूल परिसर में कदम रखती हैं, अचानक चक्कर खाकर बेहोश हो जाती हैं। यह सिलसिला बीते पंद्रह दिनों से लगातार जारी है।
एक-दो नहीं, दो दर्जन से ज्यादा छात्राएं बेहोश
स्कूल प्रबंधन के अनुसार अब तक करीब बीस से पच्चीस छात्राएं इस अजीब स्थिति का शिकार हो चुकी हैं। कई बार बच्चियां आधे घंटे तक अचेत अवस्था में पड़ी रहती हैं। रोज किसी न किसी छात्रा के बेहोश होने की घटना से पूरे स्कूल में डर का माहौल बन गया है।

परिजन भी हैरान, स्वस्थ बच्चियां कैसे गिर रहीं बेहोश
छात्राओं के परिजन भी इस घटना को लेकर बेहद परेशान हैं। उनका कहना है कि बच्चियां घर से बिल्कुल ठीक निकलती हैं, न कोई बीमारी, न कमजोरी, फिर स्कूल पहुंचते ही अचानक तबीयत बिगड़ जाना समझ से परे है। परिजनों के बीच चिंता और आशंका लगातार बढ़ रही है।
मेडिकल कैंप में भी नहीं मिला कोई कारण
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूल में मेडिकल कैंप लगवाया। डॉक्टरों ने ब्लड टेस्ट समेत सभी जरूरी जांचें कीं, लेकिन किसी तरह की बीमारी, संक्रमण या जहरीले तत्व का कोई प्रमाण नहीं मिला। सभी मेडिकल रिपोर्ट सामान्य आने के बाद यह मामला और ज्यादा रहस्यमय हो गया है।
प्रशासन ने जताया ‘मास हिस्टीरिया’ का अंदेशा
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल ने बताया कि यह मामला मास हिस्टीरिया से जुड़ा हो सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार कभी-कभी डर, तनाव या किसी एक घटना की चर्चा पूरे समूह के बच्चों पर मानसिक असर डाल देती है। एक बच्ची को देखकर दूसरी बच्चियों में भी वही लक्षण उभर आते हैं, जबकि शारीरिक रूप से वे पूरी तरह स्वस्थ होती हैं।

अंधविश्वास की चर्चाएं तेज, प्रशासन ने किया खारिज
छात्राओं के बेहोश होने की घटनाओं को लेकर गांव और आसपास के क्षेत्रों में जादू-टोना और अंधविश्वास की चर्चाएं भी तेज हो गई हैं। हालांकि प्रशासन ने साफ किया है कि इन बातों में कोई सच्चाई नहीं है। अधिकारियों ने परिजनों और ग्रामीणों से अंधविश्वास से दूर रहने की अपील की है।
यह खबर भी पढ़ें: Raipur Breaking News: छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन का आंदोलन, 29 से 31 दिसंबर तक काम बंद-कलम बंद हड़ताल का ऐलान
मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष नजर, जांच जारी
स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं। स्कूल प्रबंधन को बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। फिलहाल खैरबाना स्कूल का यह मामला एक रहस्य बना हुआ है, जिसका जवाब सभी को अब भी तलाश है।





