Reporter: Suresh Kumar, Edit By: Mohit Jain
Singrauli: मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले से भारतीय सेना के एक जवान के लापता होने का गंभीर मामला सामने आया है। बरगवां थाना क्षेत्र के ग्राम पचौर निवासी शैलेश कुमार दुबे, भारतीय सेना की 4 महार रेजिमेंट में पदस्थ हैं और वर्तमान में मणिपुर में तैनात हैं। वह 14 दिसंबर 2025 को अपने घर से यूनिट जॉइन करने के लिए रवाना हुए थे।
फ्लाइट रद्द होने के बाद टूटा संपर्क
परिजनों के अनुसार 15 दिसंबर की सुबह वाराणसी से दिल्ली जाने वाली उनकी पहली फ्लाइट रद्द हो गई थी। इसके बाद करीब 9 बजे दूसरी फ्लाइट से उनके दिल्ली पहुंचने की सूचना मिली, लेकिन इसके बाद जवान से संपर्क नहीं हो सका।

सामान पहुंचा, जवान नहीं
दिल्ली पहुंचने के बाद जब मणिपुर स्थित रेजिमेंट से संपर्क किया गया तो पता चला कि जवान का सामान तो फ्लाइट से यूनिट तक पहुंच गया है, लेकिन शैलेश कुमार दुबे स्वयं वहां रिपोर्ट नहीं कर पाए। इसके बाद से उनका मोबाइल फोन लगातार बंद या आउट ऑफ रीच आ रहा है।
कानपुर के आसपास मिली आखिरी लोकेशन
प्रारंभिक जानकारी में जवान की अंतिम लोकेशन कानपुर के आसपास बताई जा रही है, लेकिन इसके बाद उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया। परिवार लगातार अलग-अलग स्थानों पर जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहा है।
यह खबर भी पढ़ें: MP Fog Impact: दिल्ली से एमपी आने वाली 15 से ज्यादा ट्रेनें लेट, ग्वालियर समेत 12 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट
परिवार की बढ़ी चिंता, पुलिस जांच में जुटी
48 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बावजूद कोई जानकारी न मिलने से परिजन बेहद चिंतित हैं। स्थानीय पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है और पुलिस विभिन्न संभावित मार्गों व स्थानों की जांच कर रही है। परिवार जवान की सुरक्षित वापसी की उम्मीद लगाए हुए है।





