Mohit Jain
DHURANDHAR vs KKKPK2: डायरेक्टर आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ सिनेमाघरों में लगातार मजबूत प्रदर्शन कर रही है और इसका कलेक्शन 300 करोड़ रुपए के बेहद करीब पहुंच गया है। दूसरी ओर, कपिल शर्मा की कॉमेडी फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं-2’ बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक कमाल नहीं दिखा पाई और मेकर्स को निराशा हाथ लगी है।
DHURANDHAR vs KKKPK2: धुरंधर का शानदार बॉक्स ऑफिस सफर

5 दिसंबर को रिलीज हुई ‘धुरंधर’ ने पहले ही दिन 28 करोड़ रुपए की कमाई की थी। दूसरे दिन फिल्म ने 32 करोड़ और तीसरे दिन 43 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। पहले हफ्ते में ही फिल्म 207 करोड़ रुपए कमा चुकी थी। शनिवार को फिल्म ने 53 करोड़ रुपए जोड़े और कुल कलेक्शन करीब 292 करोड़ रुपए तक पहुंच गया। रणवीर सिंह, सारा अर्जुन, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर. माधवन की दमदार एक्टिंग को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। माना जा रहा है कि रविवार को फिल्म 300 करोड़ क्लब में एंट्री कर सकती है।
DHURANDHAR vs KKKPK2 कपिल शर्मा की फिल्म से उम्मीदें पूरी नहीं हुईं

शुक्रवार को रिलीज हुई ‘किस किसको प्यार करूं-2’ को दर्शकों की तारीफ तो मिली, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका असर कमजोर रहा। फिल्म ने पहले दिन 1.85 करोड़ और दूसरे दिन 2.52 करोड़ रुपए की कमाई की। दो दिनों में कुल कलेक्शन 4.37 करोड़ रुपए ही हो सका, जिससे मेकर्स काफी निराश हैं।
यह खबर भी पढ़ें: PakistanNews: पाक कोर्ट में फिल्म ‘धुरंधर’ के खिलाफ याचिका, बेनजीर भुट्टो की तस्वीरों के इस्तेमाल का विरोध
धुरंधर की आंधी में दब गई कॉमेडी फिल्म
बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ की मजबूत पकड़ के चलते ‘किस किसको प्यार करूं-2’ दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में पीछे रह गई। अब मेकर्स को उम्मीद है कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में सुधार हो सकता है। फिलहाल मुकाबले में साफ तौर पर ‘धुरंधर’ बाजी मारती नजर आ रही है।





