Isa Ahmad
REPORT- FARHAN KHAN
पीड़ित महिला ने धमकाने और केस वापस लेने का लगाया आरोप
आगरा। जबरन धर्म परिवर्तन और शारीरिक शोषण के आरोपों में जेल जा चुके जलाउद्दीन के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि जलाउद्दीन जमानत पर रिहा होने के बाद उसे और उसके परिवार को लगातार धमका रहा है और केस वापस लेने का दबाव बना रहा है। महिला की शिकायत पर थाना न्यू आगरा में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पहले भी लग चुके हैं गंभीर आरोप
बता दें कि कुछ दिन पहले एक महिला ने जलालुद्दीन के खिलाफ जबरन धर्म परिवर्तन, शारीरिक शोषण और मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए थे। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जलालुद्दीन को जेल भेज दिया था।
जेल से छूटने पर जलाउद्दीन ने मनाया जश्न
पीड़िता का आरोप है कि जमानत मिलने और जेल से बाहर आने के बाद जलाउद्दीन ने अपने साथियों के साथ जश्न मनाया। इस दौरान नोट लुटाने और डांस करने के वीडियो भी सामने आए हैं, जिन्हें महिला ने पुलिस को सबूत के तौर पर उपलब्ध कराया है।
पीड़िता को धमकाने का आरोप
महिला ने आरोप लगाया है कि जेल से छूटने के बाद से ही जलाउद्दीन और उसका बेटा उसे धमका रहे हैं।
वह उस पर केस वापस लेने का दबाव बना रहे हैं और विरोध करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं।
पुलिस ने दर्ज किया नया मुकदमा, जांच जारी
महिला द्वारा शिकायत किए जाने पर डीसीपी सिटी के आदेश पर थाना न्यू आगरा में जलाउद्दीन और उसके बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है और पीड़िता को सुरक्षा देने पर भी विचार किया जा रहा है।





