Isa Ahmad
REPORT- FARHAN KHAN
आगरा। ताजनगरी आगरा में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक कार चालक कार के अंदर हेलमेट पहनकर वाहन चलाने को मजबूर हो गया है। चालक का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस ने उसका चालान “बिना हेलमेट कार चलाने” के आरोप में काट दिया, जिसके बाद उसने हेलमेट पहनकर ही कार चलाना शुरू कर दिया है।
कार में हेलमेट पहनने की अनोखी वजह
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि कार चालक नियमों के अनुसार सीट बेल्ट तो लगा ही रहा है, लेकिन इसके साथ-साथ वह हेलमेट भी पहने हुए है।
जब कार चालक को रोककर वजह पूछी गई तो उसने बताया कि वह एक स्कूल का संचालक है। कुछ दिन पहले ट्रैफिक पुलिस ने उसकी कार का चालान सिर्फ इस आधार पर काट दिया कि वह कार चलाते समय हेलमेट नहीं पहने था। चालक का दावा है कि यह चालान पूरी तरह गलत था, लेकिन कार्रवाई से बचने के लिए अब वह कार में भी हेलमेट पहनकर चलने को मजबूर है।
“कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं” – चालक
कार चालक गुलशन ने कहा-
“मैं कानून का पालन करने वाला व्यक्ति हूं। यदि ट्रैफिक पुलिस कार में भी हेलमेट अनिवार्य मानती है तो मैं अब आगे से हेलमेट पहनकर ही कार चलाऊंगा, ताकि फिर से चालान न कटे।”
यह मामला ट्रैफिक नियमों की समझ, जागरूकता और पुलिस की कार्रवाई को लेकर जनता के बीच कई सवाल भी खड़े कर रहा है। लोगों का कहना है कि कार में हेलमेट पहनने का नियम नहीं है, ऐसे में चालान काटना गंभीर गलती है।
फिलहाल, यह मामला आगरा शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग इसे ट्रैफिक पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान के रूप में देख रहे हैं।





