रिपोर्टर: संजू जैन
बेमेतरा: पीएचई विभाग के ठेकेदार की लापरवाही से बड़ा हादसा टला, दो युवक घायल गडुवा से बरगा सड़क मार्ग पर बिना संकेतक छोड़ा गया गड्ढा बना दुर्घटना का कारण पीएचई विभाग अंतर्गत पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है जहाँ घोर लापरवाही एक बार फिर सामने आई है गडुवा–बरगा मार्ग पर नहर के ठीक सामने नलजल योजना के अंतर्गत पाइप लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है। जेसीबी से लगभग 30–40 मीटर लंबा गड्ढा कर पाईप डालने के लिए खोदा गया है जो खुला छोड़ दिया गया है। हैरानी की बात यह है कि अत्यंत व्यस्त सड़क होने के बावजूद खुदाई की मिट्टी आधी सड़क पर ही इकट्ठा कर दी गई है, जो दुर्घटना को न्योता देने जैसा है बड़ा हादसा टला लेकिन घायल हुए युवक सिंघौरी निवासी राजा साहू व नीलकंठ साहू सोनचिरैया में बिजली पोल का कार्य कर शाम लगभग 7:30 बजे मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। घटना स्थल के पास पहुँचते ही सामने से आ रही एक पिकअप को साइड देते समय मोटरसाइकिल फिसलकर मिट्टी के ढेर में जा गिरी राजा साहू ने बताया कि “अचानक खुदाई का अंदाज़ा ही नहीं था, न ही पता था कि वहां गड्ढा बना हुआ है।” इस दुर्घटना में नीलकंठ साहू के गले में मोच, चेहरे पर चोट, तथा पैर में चोट आई है वहीं जिला अस्पताल में इलाज किया गया कोई नेत्र चिकित्सा अधिकारी ने बताया की आंख में गंभीर चोट आया है जिसमें टांका लगेगा…..ठेकेदार द्वारा न संकेतक, न रेडियम पूरी सड़क अंधेरे में असुरक्षित कोई भी चेतावनी संकेत, डेंजर बोर्ड, या रेडियम पट्टी नहीं लगाई गई थी रात में आवाजाही करने वाले राहगीरों के लिए यह स्थिति बेहद खतरनाक बनी हुई है यह पहली लापरवाही नही, लगातार हो रही लापरवाही कुछ महिने पहले द पाईप को सड़क पर रखा था जिसके कारण एक चारपहिया वाहन पलट गयी थी, यह हादसा भी इस घटना स्थल के कुछ दूर में ही हुआ था जिम्मेदारी किसकी? कार्रवाई का इंतज़ार ऐसे गैरजिम्मेदाराना तरीके से कार्य करना विभागीय लापरवाही को उजागर करता है सवाल यह है कि क्या ऐसे ठेकेदारों पर उच्च अधिकारी कोई कार्रवाई करेंगे या फिर किसी बड़े हादसे के इंतजार में यह लापरवाही जारी रहेगी





