Report: Somnath Mishra
जबलपुर: कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने धान खरीदी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने और बिचौलियों को दूर रखने के लिए नई पहल शुरू की है। जिले में अवैध धान भंडारण की सूचना देने वाले नागरिकों को अब पकड़ी गई मात्रा के अनुसार अधिकतम 21 हजार रुपये तक नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इसके लिए प्रशासन ने दो मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं और आश्वासन दिया है कि सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार कई व्यापारी और बिचौलिए किसानों से कम दाम पर धान खरीदकर या अन्य जिलों से धान लाकर उसे फर्जी तरीके से वास्तविक किसानों के नाम पर उपार्जन केंद्रों पर बेचने की कोशिश करते हैं। इससे शासन को आर्थिक नुकसान होता है और असली किसान समर्थन मूल्य के लाभ से वंचित हो जाते हैं। इसलिए नागरिकों की मदद से इस अवैध गतिविधि पर प्रभावी नियंत्रण संभव होगा।
पुरस्कार राशि इस प्रकार निर्धारित की गई है:
- 100 से 200 क्विंटल अवैध धान की सूचना पर — 5,000 रुपये
- 200 से 500 क्विंटल की सूचना पर — 11,000 रुपये
- 500 क्विंटल से अधिक की सूचना पर — 21,000 रुपये
नागरिक धान भंडारण से जुड़ी जानकारी, फोटो या वीडियो सीधे कलेक्टर जबलपुर के सीयूजी नंबर 6269113327 या संयुक्त कलेक्टर ऋषभ जैन के सीयूजी नंबर 6269113387 पर व्हाट्सएप के माध्यम से भेज सकते हैं। प्राप्त सूचनाओं पर कार्रवाई के लिए एसडीएम और कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों को कृषि उपज मंडी समिति और कृषि विभाग के साथ मिलकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।ज्ञात हो कि जिले में 1 दिसंबर से 20 जनवरी तक किसानों से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जाएगी।





