BY: Yoganand Shrivastva
उत्तर प्रदेश: बिजनौर जिले में बूथ स्तरीय अधिकारी (BLO) के रूप में कार्यरत शोभा रानी (56) की हार्ट अटैक से मौत हो गई। धामपुर क्षेत्र के मोहल्ला बाड़वान स्थित बूथ नंबर 97 की बीएलओ शोभा रानी को शुक्रवार रात अचानक सीने में दर्द उठा, जिसके बाद परिजन उन्हें मुरादाबाद के अस्पताल ले गए। उपचार के दौरान शनिवार को उनकी मौत हो गई।
ड्यूटी के बाद तबीयत बिगड़ी
परिजनों के अनुसार, शोभा रानी पिछले कुछ समय से मधुमेह से पीड़ित थीं। शुक्रवार को वे देर रात तक मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के फॉर्म ऑनलाइन अपलोड करने में जुटी थीं। इसी दौरान देर रात उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई।
घर में बेटे की शादी की तैयारी
घटना के समय घर में उनके इकलौते बेटे की शादी की तैयारियां चल रही थीं। पति कृपाल सैनी ने बताया कि शोभा रानी कई दिनों से अस्वस्थ थीं, लेकिन फिर भी लगातार अपनी जिम्मेदारियां निभा रही थीं।
345 फॉर्म का काम पूरा, बाकी अपडेट बाकी
मृतका के बेटे दीपक सैनी ने बताया कि उनकी मां के बूथ पर कुल 1003 फॉर्म थे। इनमें से 345 फॉर्म का काम पूरा हो चुका था, जबकि बाकी दस्तावेजों को ऑनलाइन अपडेट किया जाना बाकी था। बेटे के अनुसार, जिम्मेदारी निभाने के चलते उनकी मां लगातार कार्य में लगी रहीं और इसी बीच स्वास्थ्य बिगड़ता गया।
अधिकारी बोले—काम का कोई दबाव नहीं था
जिला कार्यक्रम अधिकारी विमल चौबे ने कहा कि बीएलओ पर काम का कोई अतिरिक्त दबाव नहीं था। शोभा रानी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रूप में भी कार्यरत थीं और अपनी ड्यूटी ईमानदारी से निभा रही थीं।





