रिपोर्ट: उमंग पाण्डेय
बस्ती: विदेशी साइबर फ्रॉड से जुड़ी बड़ी साजिश का बस्ती पुलिस ने पर्दाफाश किया है,डीआईजी संजीव त्यागी और एसपी ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता कर बताया कि क्रिप्टो करेंसी के जरिए चल रहे इस साइबर फ्रॉड मामले में उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में फैले बड़े नेटवर्क का खुलासा किया गया है,अब तक 4 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी सामने आ चुकी है,जबकि देशभर में इस गिरोह के खिलाफ 74 साइबर क्राइम मुकदमे दर्ज हुए थे।
डीआईजी संजीव त्यागी ने बताया कि इंटरस्टेट स्तर पर बैठा एक मास्टरमाइंड पूरे गैंग को संचालित कर रहा है जो जिले के थाना सोहना क्षेत्र में बैठ कर बिहार राज्य से पैसे निकालने का काम के रहा है,पुलिस ने अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है,अभियुक्त प्रशांत मिश्रा गिरफ्तार पूरे गैंग का सरगना बताया जा रहा है,आरोपी ने महिला के नाम से जारी म्यूल सिम का उपयोग करते थे और फर्जी खातों के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करते थे,पकड़ में आए अभियुक्तों ने विदेशी प्लेटफॉर्म के जरिए लेनदेन करने की बात भी कबूल की है,पुलिस जांच में 38 बैंक खाते सामने आए हैं,जिनका इस्तेमाल ठगी के धन को घुमाने में किया जाता था,चौंकाने वाली बात यह है कि गिरोह को बैंक कर्मी हरिओम दुबे सहयोग दे रहा था,वह ग्राहकों के KYC फॉर्म में पहले से एक्टिवेटेड मोबिल नंबर दर्ज करके म्यूल खातों में इस्तेमाल करता था,उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है,ठग लोग ट्रेडिंग में निवेश पर भारी कमीशन का लालच देते थे और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का भरोसा भी देकर लोगों को जाल में फंसाते थे।




