Reporter: Kareem Khan, Edit By: Mohit Jain
आगरा | 29 अक्टूबर 2025
शहर में खुले में शराब पीने की बढ़ती प्रवृत्ति पर अब पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। बुधवार को थाना हरिपर्वत पुलिस ने एसीपी अक्षय महाडिक के नेतृत्व में 10 घंटे तक विशेष अभियान चलाया।
204 लोग पकड़े गए, 50 पर कानूनी कार्रवाई
अभियान के दौरान खुले में शराब पीते 204 लोगों को पकड़ा गया। इनमें से 34 लोगों पर बीएनएस एक्ट के तहत चालान, जबकि 16 पर धारा 170 के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस ने पकड़े गए सभी लोगों को थाना परिसर में बुलाकर खुले में शराब न पीने की शपथ भी दिलाई।
“दोबारा पकड़े गए तो होगी सीधी गिरफ्तारी” एसीपी अक्षय महाडिक

एसीपी अक्षय महाडिक ने बताया कि यह कार्रवाई सिर्फ शुरुआत है। पहली बार पकड़े गए लोगों को नोटिस देकर चेतावनी दी गई है, लेकिन यदि कोई दोबारा खुले में शराब पीते पाया गया, तो उसके खिलाफ सीधा मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
शराब पिलाने वालों पर भी होगी कार्रवाई
एसीपी ने आगे बताया कि पुलिस दुकानों और ठेलों पर शराब पिलाने वालों की पहचान कर रही है। ऐसे लोगों पर भी सख्त कार्रवाई तय है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीना न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि यह सामाजिक मर्यादाओं के भी खिलाफ है।
“खुले में शराब पीना कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा”
एसीपी अक्षय महाडिक ने कहा “शहर की साख और अनुशासन बनाए रखने के लिए यह अभियान लगातार चलेगा। खुले में शराब पीना किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”





