मनाली लेह राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-003) धुंधी से पलचान तक बादल फटने की जानकारी सामने आ रही है। बादल फटने की वजह से यातायात पूरी तरह से बाधित हुआ है। जिसको देखते हुए प्रशासन की ओर से सभी वाहनों को अटल टनल से वाया रोहतांग मनाली भेजा जा रहा है। मनाली लेह राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-003) धुंधी से पलचान तक बादल फटने के कारण सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद है।
इसी कारण, सभी वाहनों को अटल टनल से वाया रोहतांग मनाली भेजा जा रहा है। वहीं प्रशासन ने जनता को अलर्ट करते हुए कहा है, ‘कृपया वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें और अति आवश्यक होने पर ही यात्रा करें।’
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के मनाली में बीती देर रात बादल फटने से भारी तबाही हुई है। सोलंगनाला से लगने वाले अंजनी महादेव में बादल फटा था, जिसकी वजह से पलचान में बाढ़ आ गई है। पलचान पुल पर भी मलबा आने से मनाली-लेह रास्ता बाधित हो गया है। खबरें यहां तक भी हैं कि इस बाढ़ की वजह से कई मकान बह गए हैं।
बादल फटने से भारी नुकसान
जानकारी के मुताबिक, नदी में बने एक पावर प्रोजेक्ट को भी नुकसान पहुंचा है। फिलहाल, नदी के तट पर बसे लोगों को भी अलर्ट कर दिया गया है ताकि किसी तरह की कोई अनहोनी न हो। रिपोर्ट्स की मानें तो बाढ़ की वजह से भारी नुकसान पहुंचा है।
पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश का क्या है मौसम का हाल?
मौसम विभाग के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में गुरुवार और शुक्रवार को हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं, 27 से लेकर 30 जुलाई तक बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। बुधवार 25 जुलाई को शिमला के साथ-साथ कई क्षेत्रों में हल्के बादल छाए रहने की उम्मीद है।