कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से चुनाव जीत चुकी हैं। उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को 74 हजार 755 वोटों से हराया है। कंगना को 5 लाख 37 हजार 22 वोट मिले। एक्ट्रेस से सांसद बनीं कंगना की इस बड़ी जीत पर उन्हें सेलेब्स से लेकर फैंस खूब बधाई दे रहे हैं। टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने कंगना रनौत की जीत पर उन्हें सोशल मीडिया पर विश किया। इनके अलावा अनुपम खेर ने भी एक्ट्रेस को खास तरह से बधाई दी है।
कंगना रनौत की जीत पर अंकिता लोखंडे ने दी बधाई
बता दें कि कंगना रनौत और अंकिता लोखंडे काफी अच्छे दोस्त हैं। अंकिता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कंगना को उनकी बड़ी जीत की बधाई दी। उन्होंने लिखा, ‘इस बड़ी जीत के लिए कंगना रनौत को हार्दिक बधाई। आप इसकी हकदार हैं और मुझे पता है कि आप अच्छा बदलाव लाएंगी। मैं हमेशा आपका सपोर्ट करती हूं।’ दरअसल, कंगना और अंकिता ने साल 2019 में फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ में साथ में काम किया था। वहीं जब अंकिता बिग बॉस में थीं तो कंगना ने उनके सपोर्ट में काफी बातें की थीं।
अनुपम खेर ने दी बधाई
अंकिता के अलावा अनुपम खेर ने भी कंगना को बधाई दी है। उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर लिखा- ‘प्रिय कंगना रनौत को उनकी जीत पर बधाई। आप रॉकस्टार हैं। आपकी जर्नी इंस्पायर करने वाली हैं। आपके लिए और मंडी के लोगों के लिए बहुत खुश हूं। आपने साबित किया है कि अगर कोई फोकस के साथ अपना काम करे तो कुछ भी हो सकता है। जय…’
इसी के साथ केआरके ने पोस्ट कर लिखा- ‘चुनाव जीतने की कंगना रनौत को बधाई। इन्होंने फिर से साबित कर दिया कि वो असली राजपूत और फाइटर हैं। इन्होंने साबित किया कि ये हारना जानती ही नहीं।’
जीत पर क्या बोलीं कंगना?
वहीं कंगना रनौत ने अपनी जीत के बाद इंस्टाग्राम पर मंडी के लोगों को आभार जताया और कहा, \’मंडी के मेरे सभी परिवारजनों का दिल से आभार। इस समस्त मंडीवासियों का इस जनाधार, इस प्यार और विश्वास के लिए दिल से आभार। ये जीत आप सभी की है, ये जीत है प्रधानमंत्री मोदी जी और भाजपा पर विश्वास की, ये जीत है सनातन की, ये जीत है मंडी के सम्मान की।\’