बॉलीवुड में कई एक्टर्स का राज रहा है। बढ़ते समय के साथ हिंदी सिनेमा पर कई अभिनेताओं का दबदबा रहा है। उन्हीं में से सलमान खान और आमिर खान भी रहे हैं। 90 के दशक में इन दोनों सुपरस्टार्स का जबरदस्त क्रेज रहा है। एक समय था जब बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर का भी बोलबला रहा। समय के साथ हिंदी सिनेमा पर अलग-अलग एक्टर्स ने राज किया है। लेकिन इन सबसे इतर एक ऐसा भी स्टार रहा जो 90 के दशक में आया और रातोंरात स्टार बन गया। हर कोई उसका दीवाना हो गया था। जिस तरह से बॉलीवुड के खान बॉक्स ऑफिस पर राज करते थे। इस 25 साल के एक्टर ने बैक टू बैक हिट फिल्में देकर सभी को पछाड़ दिया था। लेकिन ये सफलता महज कुछ ही वर्षों का रहा। हिट फिल्में देने के बावजूद एक्टर का डाउनफॉल शुरू हो गया था।
दरअसल, हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि राहुल रॉय हैं। राहुल ने आमिर खान और सलमान खान के दो साल बाद इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। उनकी डेब्यू फिल्म आशिकी जबरदस्त हिट रही। इस फिल्म के रिलीज होते ही हर जगह राहुल छा गए थे। राहुल इसके बाद से बॉलीवुड का बड़ा नाम बन गए थे। उसके बाद उन्होंने प्यार का साया, जुनून और गुमराह जैसी हिट फिल्में दी।
कब से शुरू हुआ डाउनफॉल
राहुल ने तीन सालों में कुछ हिट फिल्में दीं तो कुछ फ्लॉप भी रही। लेकिन 1993 के बाद उनका डाउनफॉल शुरू हो गया था। अगले 7 सालों में राहुल सिर्फ 8 फिल्मों में ही नजर आए और ये सारी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुईं थीं। हिंदी फिल्मों में कुछ खास न करने पर राहुल ने एक्टिंग से ब्रेक लेने का फैसला लिया। इसके बाद कुछ सालों के बाद राहुल की ओर से फिर से कमबैक की गई लेकिन हाथ में निराशा ही लगा। ब्रेक के बाद राहुल ने करीब 12 फिल्में कीं और वो भी फ्लॉप साबित हुईं। राहुल का करियर इस तरह चला कि उन्होंने 30 सालों में कम से कम 20 फिल्में फ्लॉप दीं। राहुल ने अपनी फिल्मी करियर को लेकर कहा था कि उनकी फिल्म च्वाइस काम नहीं आई। कई ऐसी फिल्मों को साइन कर लिया जो उन्हें नहीं करनी चाहिए थी। जिसकी वजह से उनके काम की क्वालिटी पर असर पड़ा।
आर्थिक तंगी झेली
2020 तक राहुल बॉलीवुड में कमबैक करने की कोशिश करते रहे लेकिन ऐसा न हो सका। राहुल की बड़े पर्दे पर वापसी तो नहीं हुई लेकिन ऐसा लगता है कि एक्टर के लिए उनका किस्मत कुछ और ही सोच रखा था। इस दौरान उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हो गया। जिसके बाद कई हफ्तों तक उनका इलाज चला। राहुल ने ठीक होने के बाद एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके पास इलाज करवाने के पैसे नहीं थे और तब सलमान खान ने मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया था। राहुल अब मुंबई में रह रहे हैं और बड़े पर्दे पर वापसी का इंतजार कर रहे हैं।