उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रुद्रप्रयाग हादसे के पीड़ितों से मिलने AIIMS ऋषिकेश पहुंचे। सीएम धामी ने हादसे में घायल हुए लोगों का हालचाल जाना। हादसे में घायल लोगों से मिलने के बाद सीएम धामी ने मीडिया से बात करते हुए कहा-“घायलों का इलाज कराया जा रहा है और उनके परिवारजनों को सूचना दी जा रही है। अच्छे इलाज के सारे प्रबंध अस्पताल द्वारा किए गए हैं।”
दरअसल, उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बद्रीनाथ हाईवे के पास एक टेम्पो ट्रैवलर गहरी खाई में गिर गई। ट्रैवलर में 23 यात्री सवार थे। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा होने के बाद SDRF और पुलिस की टीम राहत और बचाव कार्य में जुट गई थी। बेहतर इलाज के लिए घायलों को ऋषिकेश स्थित AIIMS ले जाया गया। जहां उन्हें बेहतर उपाचर दिया जा रहा।
रुद्रप्रयाग हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख
इस भयंकर हादसे को लेकर पीएम मोदी से लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ तक ने भी दुख व्यक्त की है। पीएम मोदी ने हादसे को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा, “उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है। इसमें अपने प्रियजनों को खोने वाले शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।”
हरीश रावत ने क्या कहा?
वहीं इस घटना पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा, “रुद्रप्रयाग में एक टेम्पो ट्रैवलर, जो यात्रियों से भरी हुई थी वो नीचे नदी में चली गई। मैं मृतकों की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूं और जो घायल हैं उनके स्वास्थ्य के लिए कामना करता हूं। उनको बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाए राज्य सरकार से याचना करता हूं। इस समय पर्वतीय क्षेत्रों में दुर्घटनाएं बढ़ गई हैं। इस पर चिंता करने की आवश्यकता है।”