By: Vandana Rawat
Yogi Cabinet Expansion: उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट का विस्तार जल्द होने की संभावना जताई जा रही है। इसको लेकर संकेत तब और मजबूत हो गए, जब रविवार को मुख्यमंत्री आवास पर भाजपा की कोर कमेटी की अहम बैठक आयोजित की गई।
Yogi Cabinet Expansion: सीएम आवास पर हुई अहम बैठक
कल हुई इस कोर कमेटी बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं मौजूद रहे। उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी बैठक में शामिल हुए। बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इसमें संगठन और सरकार के बीच बेहतर समन्वय के साथ-साथ मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी चर्चा होने की बात सामने आ रही है।

संगठन और सरकार के बीच मंथन
सूत्रों के अनुसार, बैठक में संगठनात्मक मजबूती, आगामी राजनीतिक रणनीति और सरकार के कामकाज की समीक्षा की गई। साथ ही खाली पड़े मंत्री पदों को भरने और क्षेत्रीय व जातीय संतुलन को साधने पर भी विचार-विमर्श हुआ। माना जा रहा है कि जल्द ही योगी कैबिनेट में नए चेहरों को जगह दी जा सकती है।
Yogi Cabinet Expansion: भूपेंद्र चौधरी का नाम चर्चा में
कैबिनेट विस्तार को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के नाम की हो रही है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि भूपेंद्र चौधरी को मंत्री बनाया जा सकता है। संगठन में उनके लंबे अनुभव और सक्रिय भूमिका को देखते हुए उन्हें सरकार में जिम्मेदारी मिलने की संभावना जताई जा रही है।

क्षेत्रीय संतुलन पर रहेगा फोकस
सूत्रों की मानें तो कैबिनेट विस्तार में क्षेत्रीय संतुलन का खास ध्यान रखा जाएगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बुंदेलखंड और पूर्वांचल से प्रतिनिधित्व बढ़ाने पर भी मंथन हुआ है। इसके अलावा पार्टी संगठन में मजबूत पकड़ रखने वाले नेताओं को सरकार में शामिल करने की रणनीति पर भी विचार किया जा रहा है।
Yogi Cabinet Expansion: जल्द हो सकता है ऐलान
हालांकि अभी तक कैबिनेट विस्तार को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन कोर कमेटी की बैठक के बाद यह तय माना जा रहा है कि जल्द ही मंत्रिमंडल विस्तार को अंतिम रूप दिया जा सकता है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द ही इस पर फैसला लेकर राज्यपाल को प्रस्ताव भेज सकते हैं।
यह खबर भी पढ़ें: Taj Mahal Tourism: शानदार भीड़ से गुलजार ताज, नए साल से पहले पर्यटन को मिली जबरदस्त रफ्तार
योगी कैबिनेट के संभावित विस्तार ने प्रदेश की राजनीति में नई चर्चाओं को जन्म दे दिया है। कोर कमेटी की बैठक और भूपेंद्र चौधरी के नाम की चर्चा से संकेत साफ हैं कि सरकार और संगठन मिलकर नई रणनीति के तहत आगे बढ़ने की तैयारी में हैं। आने वाले दिनों में यह साफ हो जाएगा कि योगी मंत्रिमंडल में किन नए चेहरों को जगह मिलती है और किसे बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जाती है।





