REPORT- VISHNU GAUTAM
BY- ISA AHMAD
नवरात्रि के पावन अवसर पर एक्सिस बैंक द्वारा जारी किए गए विज्ञापन को लेकर विश्व हिंदू बजरंग दल ने तीखी आपत्ति जताई। हिंदू धर्म और संस्कृति का अपमान करने का आरोप लगाते हुए संगठन के कार्यकर्ताओं ने दुर्ग स्थित बैंक शाखा के सामने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बैंक के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया और बैंक प्रबंधक को विवादित पोस्ट तुरंत हटाने की चेतावनी दी। विरोध स्वरूप, संगठन ने बैंक का पुतला दहन भी किया।
विवाद का कारण
एक्सिस बैंक ने नवरात्रि के मौके पर ‘दिल से ओपन सेलिब्रेशंस’ नामक सोशल मीडिया रील जारी की थी। इस रील में गरबा करती एक लड़की को दिखाया गया, जो एक व्यक्ति से मिलती है। व्यक्ति की पहचान सांता क्लॉज़ के रूप में दिखाई गई थी। रील में नवरात्रि और सांता क्लॉज़ को जोड़कर दिखाया गया, जिस पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने कड़ी आपत्ति जताई।
बजरंग दल की आपत्तियां
संगठन का कहना है कि यह हिंदू धर्म का अपमान है और यह जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का प्रयास है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या अन्य धर्मों के त्योहारों पर कभी हिंदू धर्म को लेकर इस तरह का विज्ञापन बनाया जाता है।
बैंक से मांगें
प्रदर्शन के दौरान बजरंग दल के सदस्यों ने बैंक प्रबंधक से विज्ञापन तुरंत हटाने, सार्वजनिक रूप से माफी मांगने और भविष्य में धार्मिक संवेदनाओं का सम्मान करने की मांग की। सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर गहन बहस छिड़ गई है, जहां कई लोग बैंक के इस कदम पर नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं।