BY: Yoganand Shrivastva
जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद देश में नए उपराष्ट्रपति के चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है और नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। हालांकि, अब तक दाखिल किए गए तीनों नामांकन पत्र रद्द हो चुके हैं।
अब तक दाखिल नामांकन और उनका परिणाम
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जिन तीन उम्मीदवारों ने अब तक नामांकन दाखिल किया, उनमें तमिलनाडु के सलेम निवासी पद्मराजन, दिल्ली के मोती नगर के जीवन कुमार मित्तल और राजशेखर शामिल हैं।
- पद्मराजन और जीवन कुमार मित्तल ने अपने संसदीय क्षेत्र की वोटर लिस्ट की प्रमाणित कॉपी लगाई थी, जिसमें उनका नाम रजिस्टर्ड वोटर के रूप में था। लेकिन ये सूचियां अधिसूचना जारी होने से पहले की थीं, जो नियमों के अनुसार मान्य नहीं हैं।
- राजशेखर का नामांकन इस वजह से खारिज हो गया क्योंकि उन्होंने ₹15,000 की जमानत राशि जमा नहीं की।
इन नामांकनों को उपराष्ट्रपति चुनाव अधिनियम की धारा 5(B) की उपधारा (4) के तहत अमान्य घोषित किया गया।
नामांकन प्रक्रिया की महत्वपूर्ण तिथियां
- नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि: 21 अगस्त 2025
- दस्तावेज़ों की जांच: 22 अगस्त 2025
- नामांकन वापसी की अंतिम तिथि: 25 अगस्त 2025
- मतदान (जरूरत पड़ने पर): 9 सितंबर 2025, सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक
- मतगणना और परिणाम घोषणा: 9 सितंबर 2025 को ही
NDA और INDIA ब्लॉक की तैयारी
अभी तक एनडीए (NDA) और इंडिया ब्लॉक ने अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया है। एनडीए ने अपने उम्मीदवार के चयन का अधिकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा को सौंपा है।
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू के मुताबिक, दोनों सदनों में एनडीए के पास पर्याप्त बहुमत है। कुल 781 प्रभावी सदस्यों में से एनडीए के पास करीब 422 सदस्य हैं, जबकि बहुमत के लिए 391 का आंकड़ा जरूरी है। ऐसे में एनडीए के उम्मीदवार का जीतना लगभग तय माना जा रहा है।
नामांकन दाखिल में शामिल होंगे सहयोगी दलों के सीएम
सूत्रों के अनुसार, एनडीए के सहयोगी दलों के मुख्यमंत्री भी उम्मीदवार के नामांकन के समय दिल्ली में मौजूद रह सकते हैं। इसमें महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और एनसीपी प्रमुख अजित पवार के शामिल होने की संभावना है।