BY: Yoganand Shrivastva
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य की बागडोर संभालने के चार साल पूरे कर लिए हैं। इस अवसर को उन्होंने ‘विकास संकल्प पर्व’ के रूप में मनाया, जहां हरिद्वार में आयोजित भव्य कार्यक्रम में उन्होंने राज्यवासियों को 550 करोड़ रुपये की 107 विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इनमें से 100 परियोजनाओं का लोकार्पण और 7 का शिलान्यास किया गया।
विकास को बताया “संकल्प, न कि विकल्प”
धामी ने इस मौके पर कहा कि उनके लिए विकास कोई विकल्प नहीं, बल्कि संकल्प है। उन्होंने याद दिलाया कि 4 जुलाई 2021 को उन्हें मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी मिली थी और तब से वे राज्य को आगे बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने हरिद्वार में नदी महोत्सव का उद्घाटन भी किया, जिसके तहत राज्य की नदियों की सफाई की जाएगी।
पीएम मोदी को जताया आभार
मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि ये चार साल देवभूमि को देश के श्रेष्ठ राज्यों की श्रेणी में लाने के प्रयासों को समर्पित रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास और समर्थन उनके लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है।
प्रमुख उपलब्धियां और फैसले
मुख्यमंत्री ने बताया कि बीते चार सालों में सरकार ने एक समान नागरिक संहिता (UCC), धर्मांतरण और नकल विरोधी कानून, दंगारोधी कानून, लव जिहाद व लैंड जिहाद के खिलाफ कार्रवाई, और सख्त भू-कानून जैसे कई बड़े निर्णय लिए हैं। इन कदमों के ज़रिए सरकार ने उत्तराखंड की संस्कृति और पहचान की रक्षा का प्रयास किया है।
कनेक्टिविटी और इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार
धामी सरकार ने सड़कों, रेलवे और रोपवे परियोजनाओं में भी उल्लेखनीय प्रगति की है। इकोलॉजी, इकॉनमी और टेक्नोलॉजी के समन्वय से कई आधारभूत ढांचे खड़े किए गए हैं, जिससे राज्य की भौगोलिक चुनौतियों को पार करते हुए संपर्क बढ़ा है।
भ्रष्टाचार पर सख्त रुख
मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने ‘जीरो टॉलरेंस फॉर करप्शन’ की नीति अपनाई है। सीएम हेल्पलाइन 1905 और विजिलेंस ऐप 1064 के जरिए जनता की शिकायतों का समाधान किया जा रहा है। भ्रष्टाचारियों को जेल भेजकर सरकार ने सख्त कार्रवाई का संदेश दिया है।
रोजगार, महिला सशक्तिकरण और निवेश
धामी सरकार ने बीते चार वर्षों में 23,000 से ज्यादा युवाओं को पारदर्शी प्रक्रिया के तहत सरकारी नौकरी दी है। महिलाओं को 30% क्षैतिज आरक्षण देकर उनकी भागीदारी सुनिश्चित की गई है। वहीं, निवेश को बढ़ावा देते हुए ₹3.5 लाख करोड़ के एमओयू साइन किए गए हैं, जिनमें से ₹1 लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग भी हो चुकी है।
पर्यटन और संस्कृति को बढ़ावा
राज्य में धार्मिक पर्यटन को प्रोत्साहित किया गया है, जिसके चलते चारधाम यात्रा और कांवड़ यात्रा में रिकॉर्ड श्रद्धालु पहुंचे हैं। स्थानीय उत्पादों का प्रचार, साहसिक पर्यटन, होमस्टे योजना, छात्रवृत्तियां, खेल सुविधाएं, किसान कल्याण, और सैनिकों के हित में योजनाएं भी धामी सरकार की प्राथमिकताओं में रहीं।
आगे का लक्ष्य – विकसित उत्तराखंड
सीएम धामी ने कहा कि राज्य अब ‘विकसित भारत 2047’ के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। उत्तराखंड आने वाले वर्षों में प्रगति और समृद्धि के नए आयाम तय करेगा।