Mohit Jain
U19 Cricket World Cup में भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज करते हुए सुपर-6 राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इस जीत के साथ भारत अगले दौर में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है।
U19 Cricket World Cup: लगातार दूसरी जीत से टॉप पर टीम इंडिया
टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में यूएसए को हराया था। दो मैचों में दो जीत के साथ भारत के चार अंक हो चुके हैं और वह ग्रुप-ए की पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान पर बनी हुई है।
ग्रुप स्टेज में जारी हैं मुकाबले
टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है। मौजूदा स्थिति में ग्रुप-ए में भारत, ग्रुप-बी में इंग्लैंड, ग्रुप-सी में श्रीलंका और ग्रुप-डी में वेस्टइंडीज पहले स्थान पर हैं।

U19 Cricket World Cup: ग्रुप-ए में भारत का दबदबा बरकरार
ग्रुप-ए में भारत पहले पायदान पर है। न्यूजीलैंड की टीम अब तक कोई मैच नहीं खेल पाई है और दूसरे स्थान पर है, जबकि बांग्लादेश तीसरे और यूएसए चौथे स्थान पर मौजूद है। न्यूजीलैंड अपना पहला मुकाबला 18 जनवरी को यूएसए के खिलाफ खेलेगा।
ग्रुप-बी में पाकिस्तान की हालत खराब
ग्रुप-बी में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर शीर्ष स्थान हासिल किया है। पाकिस्तान को पहले ही मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा और वह पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है। स्कॉटलैंड दूसरे और जिम्बाब्वे तीसरे स्थान पर हैं।

U19 Cricket World Cup: श्रीलंका और वेस्टइंडीज भी शीर्ष पर
ग्रुप-सी में श्रीलंका ने जापान को हराकर पहला स्थान हासिल किया है, जबकि नेट रन रेट के आधार पर ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है। ग्रुप-डी में वेस्टइंडीज ने तंजानिया को हराकर टॉप पोजीशन बनाई है, अफगानिस्तान दूसरे और साउथ अफ्रीका तीसरे स्थान पर है।
यह खबर भी पढ़ें: IND vs NZ 3rd ODI: इंदौर की पिच तय करेगी किसका पलड़ा भारी – बल्लेबाज या गेंदबाज?
मजबूत दावेदार बनकर उभरा भारत
लगातार जीत और संतुलित प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।





