देश में रेल हादसे रूकने का नाम नहीं ले रहे। अब मध्यप्रदेश के इटारसी रेलवे जंक्शन पर बड़ा रेल हादसा होते होते रह गया। यहां एक पैसेंजर ट्रेन के दो कोच पटरी से उतर गए। हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन यात्रियों में चीख पुकार जरूर मच गई। रेलवे का आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं।
बता दें कि ट्रेन नंबर 01663 रानी कमलापति स्टेशन से सहरसता बिहार जाने के लिए रवाना हुई थी। ट्रेन करीब 6.15 बजे इटारसी रेलवे स्टेशन पहुंचने वाली थी। प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर पहुंचने से पहले ही ट्रेन के दो AC कोच B1 और B2 बेपटरी हो गए। राहत की बात यह है कि घटना के समय ट्रेन की स्पीड बहुत कम थी, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।
देश भर में लगातार रेल दुर्घटनाएं हो रही है जो रुकने का नाम नहीं ले रही है, अब मप्र में ट्रेन पटरी से उतर गई ।
— Arun Subhash Yadav (@MPArunYadav) August 12, 2024
इटारसी में रानी कमलापति से सहरसा 01663 समर स्पेशन ट्रेन के दो कोच B1 एवं B2 पटरी से उतर गए ।
देश में रेलगाड़ियां ईश्वर भरोसे चल रही है ।
रेलमंत्री इस्तीफा कब देंगें ? pic.twitter.com/gMuSuWfYv3
हालांकि, घटना के बाद यात्री घबरा गए। रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए हैं। पटरी से उतरे कोचों को वापस पटरी पर लाने की कवायद स्थानीय रेलवे अधिकारियों द्वारा की जा रही है।
कांग्रेस ने उठाएं सवाल
कांग्रेस नेता अरूण यादव ने ट्वीट कर लिखा- “देश भर में लगातार रेल दुर्घटनाएं हो रही है जो रुकने का नाम नहीं ले रही है, अब मप्र में ट्रेन पटरी से उतर गई । इटारसी में रानी कमलापति से सहरसा 01663 समर स्पेशन ट्रेन के दो कोच B1 एवं B2 पटरी से उतर गए । देश में रेलगाड़ियां ईश्वर भरोसे चल रही है । रेलमंत्री इस्तीफा कब देंगें ?”