रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म ‘एनिमल पार्क’ के लिए दर्शकों को अभी अच्छा खासा इंतजार करना पड़ेगा। दरअसल 2023 में रिलीज हुई एनिमल ने अच्छा खासा बिजनेस किया था तथा दर्शकों का भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। तब से आस लगाई जा रही है कि रणबीर की आने वाली फिल्म ‘एनिमल पार्क’ जल्द ही आएगी लेकिन हाल ही में रणबीर कपूर ने फिल्म को लेकर बड़ा हिंट दिया है।
‘एनिमल’ का पार्ट 2 है ‘एनिमल पार्क’
बता दें कि सुपरहिट फिल्म एनिमल का पार्ट 2 एनिमल पार्क के लिए दर्शक काफी उत्साहित है, लेकिन इसके लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। रणबीर के मुताबिक अभी तक उन्होंने ‘एनिमल पार्क’ की शूटिंग शुरू नहीं की है। वहीं आस लगाई जा रही है कि इस फिल्म का निर्माण 2027 तक हो पाएगा। जिसके चलते अभी दर्शकों को और इंतजार करना पड़ेगा। बता दें कि एनिमल फिल्म ने वल्र्डवाइड 900 करोड़ से भी ज्यादा कमाई की थी।
2027 तक इंतजार करना पड़ेगा
एनिमल पार्क और एनिमल 3 पर चर्चा करते हुए रणबीर कपूर ने कहा. इसमें अभी कुछ समय है। वह संदीप रेड्डी वांगा ने अभी बस इस बात को लेकर आइडिया दिया है कि वह कैसी फिल्म बनाना चाहते हैं। वह इसे तीन भागों में बनाना चाहते हैं। दूसरे पार्ट का नाम एनिमल पार्क है। हम पहली फिल्म से ही इस पर अपने.अपने व्यूज शेयर कर रहे हैं कि हम इस कहानी को कैसे आगे ले जाना चाहते हैं। यह बहुत ही रोमांचक है क्योंकि अब मुझे दो किरदार निभाने हैं। हीरो और विलेन। मैं इसका हिस्सा बनने को लेकर बहुत खुश हूं।
एनिमल को मिला था मिला-जुला रिस्पॉन्स
बता दें, ‘एनिमल पार्क’ 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं और इसके अलावा अनिल कपूर तृप्ति डिमरी, बॉबी देओल जैसे कलाकार भी इस फिल्म में अहम रोल में दिखाई दिए थे। फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स के इर्द.गिर्द घूमती है, जो अपने पिता के साथ टॉक्सिक रिलेशनशिप शेयर करता है। वह अपने पिता को बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद भी एनिमल कुछ गलत कारणों से चर्चा में रही।