Edit By: Priyanshi Soni
Sheopur: मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले से एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाला हत्या का मामला सामने आया है। ढोढर थाना क्षेत्र में एक युवक और उसकी मां ने मिलकर लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही महिला की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपियों ने इसे प्राकृतिक मौत बताकर रात के अंधेरे में शव का अंतिम संस्कार करने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों की सतर्कता और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से साजिश नाकाम हो गई।
Sheopur: जयपुर से शुरू हुई जान-पहचान, ढोढर तक पहुंची कहानी
पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान मीना वाल्मीकि के रूप में हुई है। वह मूल रूप से राजस्थान के भरतपुर जिले की रहने वाली थी और जयपुर में मजदूरी का काम करती थी। वहीं उसकी मुलाकात आरोपी सनी जाटव से हुई। करीब एक साल पहले सनी, मीना को जयपुर से अपने साथ श्योपुर जिले के ढोढर थाना क्षेत्र ले आया था। यहां वह सनी और उसकी मां कमलाबाई के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी।
घरेलू विवाद बना हत्या की वजह
रविवार शाम घर के काम को लेकर मीना का सनी और उसकी मां से विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ने मिलकर मीना के साथ मारपीट शुरू कर दी। डंडों से किए गए हमले में उसके सिर और नाक पर गंभीर चोटें आईं। इसके बाद आरोपियों ने उसका गला दबा दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सबूत मिटाने की कोशिश, श्मशान घाट तक ले गए शव
हत्या के बाद आरोपी मां-बेटे ने मामले को स्वाभाविक मौत दिखाने की साजिश रची। रात के समय वे शव को गांव के मुक्तिधाम ले गए और चिता पर रखकर अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगे। इसी दौरान कुछ ग्रामीणों को शक हुआ और उन्होंने तुरंत ढोढर थाना पुलिस को सूचना दे दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रोका अंतिम संस्कार
सूचना मिलते ही ढोढर थाना प्रभारी श्यामवीर सिंह तोमर पुलिस टीम के साथ श्मशान घाट पहुंचे और तत्काल अंतिम संस्कार रुकवाया। चिता से शव उतरवाकर जब जांच की गई तो शरीर पर चोटों के साफ निशान दिखाई दिए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाने और गंभीर चोटों के कारण मौत की पुष्टि हुई।
आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजे गए
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी सनी जाटव और उसकी मां कमलाबाई को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।





