मथुरा–पलवल रेलखंड पर हादसे से ट्रेन संचालन प्रभावित
उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल के मथुरा–पलवल रेलखंड पर वृंदावन रोड और अझई स्टेशन के बीच मालगाड़ी के पटरी से उतरने से ट्रेन संचालन प्रभावित हुआ है। इसके चलते भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली कई गाड़ियाँ रद्द या परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही हैं। रानी कमलापति–नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस (12001/12002) को 22 अक्टूबर को दोनों दिशाओं में निरस्त कर दिया गया है।
वहीं, हजरत निजामुद्दीन–हैदराबाद, विशाखापट्टनम, तिरुपति, एर्नाकुलम, फिरोजपुर–छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, श्रीगंगानगर–हुजूर साहेब नांदेड समेत कई एक्सप्रेस ट्रेनों को आगरा, मितावली और छाता होकर परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी स्टेशन, रेल मदद 139 या ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त करें।
त्योहारी सीजन में यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेनें संचालित
त्योहार के अवसर पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे, भोपाल मंडल ने अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। 23 अक्टूबर को रीवा से रानी कमलापति के बीच वन वे पूजा स्पेशल ट्रेन (02122) चलाई जाएगी, जो रीवा से दोपहर 12:30 बजे रवाना होकर सतना, मैहर, कटनी, दमोह, सागर, बीना और विदिशा होते हुए रात 9:15 बजे रानी कमलापति पहुँचेगी।
इसके अलावा, इटारसी होकर लोकमान्य तिलक–रक्सौल–भुसावल के बीच एक ट्रिप अनारक्षित स्पेशल ट्रेन (01057/01058) भी संचालित की जा रही है। यह ट्रेन 22 अक्टूबर को लोकमान्य तिलक से चलकर 23 अक्टूबर की रात रक्सौल पहुँचेगी और वापसी में 24 अक्टूबर को रक्सौल से भुसावल तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन ठाणे, नासिक रोड, इटारसी, जबलपुर, प्रयागराज, आरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी समेत कई स्टेशनों पर रुकेगी।
रेल प्रशासन ने कहा है कि इन स्पेशल ट्रेनों का उद्देश्य त्योहारों के दौरान यात्रियों को भीड़भाड़ से राहत देना है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे एनटीईएस ऐप या www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर समय-सारिणी की जानकारी प्राप्त करें।