REPORTER: DEVRAJ DEHARIYA, EDIT BY: MOHIT JAIN
सिवनी, मध्यप्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है, जहां हवाला कारोबार में करीब 3 करोड़ रुपए के घोटाले का खुलासा पुलिस के हाथों ही हुआ है। सूत्रों के अनुसार, इस रकम में से बड़ी राशि रहस्यमय तरीके से गायब हो गई, जिसके बाद बंडोल थाना प्रभारी सहित 9 पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित कर दिया गया है।
पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई, बरामद राशि में भारी अंतर
सिवनी जिले में हवाला कारोबार से जुड़े मामले में पुलिस ने शासन को केवल 1 करोड़ 45 लाख रुपए की बरामदगी की जानकारी दी, जबकि मौके से लगभग 3 करोड़ रुपए बरामद किए गए थे। यानी करीब डेढ़ करोड़ रुपए रहस्यमय तरीके से गायब हो गए। इस पूरे मामले में बंडोल थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अर्पित भैरम, प्रधान आरक्षक माखन, रविन्द्र उईके, रीडर-एसडीओपी, आरक्षक जगदीश यादव, योगेन्द्र चौरसिया, आरक्षक चालक रितेश और अन्य पुलिसकर्मी शामिल बताए जा रहे हैं। सभी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर पुलिस लाइन सिवनी अटैच कर दिया गया है।

उच्च अधिकारियों पर भी कार्रवाई की संभावना
सूत्रों के मुताबिक, केवल निचले स्तर के पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई सीमित नहीं रहेगी। CSP पूजा पांडे और संबंधित वरिष्ठ अफसरों पर भी विभागीय कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है। पुलिस महानिरीक्षक प्रमोद वर्मा के आदेश पर यह निलंबन किया गया है। हवाला कारोबार के इस बड़े खुलासे ने सिवनी पुलिस की ईमानदारी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना यह है कि कार्रवाई केवल निचले स्तर तक सीमित रहती है या उच्च अधिकारियों तक भी पहुंचती है।





