नई दिल्ली, 24 मार्च 2025: मशहूर कॉमेडियन समय रैना आज महाराष्ट्र साइबर पुलिस के सामने पेश हुए। ये मामला ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो से जुड़ा है, जिसमें उनके कुछ बयानों ने विवाद खड़ा कर दिया था। पुलिस को दिए बयान में समय ने अपनी गलती मानी और कहा कि जो कुछ भी कहा, वो शो के जोश में हो गया, उनका ऐसा कोई इरादा नहीं था।

पुलिस के सामने पेशी और माफी
समय रैना ने नवी मुंबई में महाराष्ट्र साइबर पुलिस के सामने हाजिरी दी। उन्होंने कहा, “मुझे अपनी बातों पर गहरा अफसोस है। शो के बहाव में ऐसा हो गया, मैंने जानबूझकर कुछ नहीं कहा।” साथ ही उन्होंने ये भी जोड़ा, “मुझे एहसास है कि जो मैंने कहा वो गलत था।” रैना ने पुलिस को भरोसा दिलाया कि आगे से वो ऐसी हरकतों से बचेंगे।
उन्होंने ये भी बताया कि इस विवाद ने उनकी मेंटल हेल्थ पर बुरा असर डाला और उनकी कनाडा टूर भी ठीक से नहीं हो पाई। पहले उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बयान देने की गुजारिश की थी, लेकिन पुलिस ने साफ मना कर दिया और उन्हें खुद हाजिर होने को कहा।
कैसे शुरू हुआ विवाद?
ये पूरा बवाल तब शुरू हुआ जब यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने समय के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में कुछ ऐसे कमेंट्स किए, जिन पर अश्लीलता का आरोप लगा। इसके बाद साइबर पुलिस ने FIR दर्ज की और शो से जुड़े करीब 50 लोगों को समन भेजा। पिछले महीने रणवीर और यूट्यूबर आशीष चंचलानी से भी करीब 5 घंटे तक पूछताछ हुई थी। दोनों ने पहले समन टाला था, लेकिन बाद में नवी मुंबई के साइबर पुलिस हेडक्वार्टर्स में पेश हुए।
समय का वादा: ‘अब संभलकर चलूंगा’
समय ने पुलिस को वादा किया कि वो आगे से अपने शब्दों का ध्यान रखेंगे ताकि ऐसा कुछ दोबारा न हो। “ये हंगामा मेरे दिमाग पर भारी पड़ा है, मैं अब सावधान रहूंगा,” उन्होंने कहा।
Ye Bhi PADE – भारतीय क्यों हैं जापानी वयस्क तेल के दीवाने ? चौंकाने वाली वजह