Royal Enfield (रॉयल एनफील्ड) ने भारतीय बाजार में 2024 Classic 350 (2024 क्लासिक 350) को 1.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। वहीं इसके टॉप-एंड वर्जन की कीमत 2.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। अपडेटेड मोटरसाइकल में मौजूदा मैकेनिकल कंपोनेंट्स को बनाए रखते हुए नए कलर ऑप्शन और अतिरिक्त इक्यूप्मेंट्स शामिल किए गए हैं। कंपनी ने एलान किया है कि नई 2024 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की बुकिंग और टेस्ट राइड्स 1 सितंबर से शुरू होंगी।
क्या है इसमें नया
रॉयल एनफील्ड ने पांच वेरिएंट में सात नए कलर स्कीम पेश की हैं। जिसमें हेरिटेज (मद्रास रेड और जोधपुर ब्लू), हेरिटेज प्रीमियम (मेडलियन ब्रॉन्ज़), सिग्नल (कमांडो सैंड), डार्क (गन ग्रे और स्टेल्थ ब्लैक) और क्रोम (एमराल्ड) जैसे रंग शामिल हैं।
नए फीचर्स हुए शामिल
नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में कई कुशल फीचर्स शामिल किए गए हैं। जिनमें एलईडी हेडलैंप्स, एक एलईडी पायलट लैंप, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर एक गियर पोजिशन इंडिकेटर और एक टाइप सी यूएसबी चार्जिंग पोर्ट शामिल हैं। इस सभी फीचर्स के साथ यह बाइक अपने खास सुंदरता और कैरेक्ट को बनाए रखती है। इसके अलावा, प्रीमियम वेरिएंट-एमराल्ड और डार्क सीरीज-एडजस्टेबल लीवर और एलईडी टर्न सिग्नल के अलावा ट्रिपर पॉड से लैस होंगी।
कर सकेंगे पर्सनलाइज
ब्रांड ने एक विशेष ऑफर का भी एलान किया है। जहां पहले कुछ ग्राहक बीस्पोक डिजाइन स्टूडियो सर्विस, रॉयल एनफील्ड फैक्टरी कस्टम प्रोग्राम के साथ अपनी क्लासिक 350 को पर्सनलाइज कर सकेंगे। कंपनी के मुताबिक यह सर्विस इंडस्ट्री में पहली बार शुरू की गई है।