Rewa News दिल्ली, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने नई दिल्ली में एलायंस एयरवेज़ के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजर्षी सेन से भेंट की। बैठक में रीवा–दिल्ली विमान सेवा के सफल संचालन की समीक्षा की गई और रीवा–रायपुर विमान सेवा प्रारंभ करने की संभावनाओं पर सकारात्मक चर्चा हुई। उल्लेखनीय है कि रीवा–दिल्ली 72 सीटर विमान सेवा का ट्रायल 28 अक्टूबर को सफलतापूर्वक किया गया था। इस सेवा के प्रारंभ होने से रीवा एवं विंध्य क्षेत्र के लोगों को बेहतर हवाई संपर्क की सुविधा मिली है।

Rewa News इस हवाई सेवा के शुरू होने से न केवल रीवा बल्कि पूरे विंध्य क्षेत्र को राष्ट्रीय राजधानी से सीधा हवाई संपर्क मिला है, जिससे व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यटन के क्षेत्र में नई संभावनाएं खुली हैं। यह सेवा क्षेत्रीय विकास को गति देने के साथ-साथ निवेश और रोजगार के अवसर भी बढ़ाएगी।

Rewa News बैठक में रीवा–रायपुर विमान सेवा प्रारंभ करने की संभावनाओं पर भी सकारात्मक चर्चा हुई। इस प्रस्तावित सेवा के शुरू होने से मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच आवागमन और अधिक सुगम हो सकेगा। इस रूट को क्षेत्रीय संपर्क के लिहाज से अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए शीघ्र कार्यवाही का आग्रह किया।

Rewa News एलायंस एयरवेज़ के एमडी एवं सीईओ राजर्षी सेन ने आश्वस्त किया कि यात्रियों की मांग और तकनीकी पहलुओं का आकलन कर रीवा से अन्य प्रमुख शहरों के लिए हवाई सेवाओं के विस्तार पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। बैठक के अंत में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने केंद्र सरकार और एलायंस एयरवेज़ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार विंध्य क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए हवाई कनेक्टिविटी को लगातार मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।





