नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने राइड-हेलिंग कंपनी Uber इंडिया के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि Uber ने अपनी बाइक-टैक्सी सेवा के प्रचार में RCB के प्रसिद्ध स्लोगन का गलत इस्तेमाल और तोड़-मरोड़ कर पेश किया है।
मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, यह विवाद Uber के विज्ञापन ‘Baddies in Bengaluru’ को लेकर है, जिसे 5 अप्रैल को रिलीज़ किया गया था। इस विज्ञापन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाड़ी और RCB के पूर्व खिलाड़ी ट्रैविस हेड नजर आ रहे हैं। अब तक यह वीडियो 1.3 मिलियन से अधिक बार YouTube पर देखा जा चुका है।
RCB के वकील ने अदालत को बताया कि फ्रैंचाइज़ी के पास ‘रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर’ नाम का पंजीकृत ट्रेडमार्क है, साथ ही उसका लोकप्रिय नारा ‘ई साल कप नमदे’ (इस साल कप हमारा है) भी उनके अधिकार में है। वकील ने कहा कि Uber के विज्ञापन में न केवल टीम का नाम गलत तरीके से ‘Royal Challengers Bangalore’ के रूप में दिखाया गया है, बल्कि उसमें टीम की पहचान और प्रतिष्ठा का मजाक उड़ाया गया है।
RCB का दावा है कि इस तरह के विज्ञापन से टीम की छवि को नुकसान पहुंचता है और यह ब्रांड अधिकारों का उल्लंघन है। टीम ने कोर्ट से Uber पर कार्रवाई और विवादित विज्ञापन को हटाने की मांग की है।
यह मामला अब हाई कोर्ट के समक्ष है, और आने वाले दिनों में इसके फैसले पर खेल और ब्रांडिंग की दुनिया में गहरी नजर रखी जाएगी।