
Isa Ahmad
रायपुर। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने धर्मांतरण और चंगाई सभा को लेकर महत्वपूर्ण बयान दिया है। उन्होंने कहा कि धर्मांतरण के विषय में आने वाले समय में एक नया एक्ट लागू होगा, जो पहले से मौजूद सभी राज्यों के कानूनों से अलग और एक कदम आगे होगा।
उपमुख्यमंत्री ने चंगाई सभाओं को लेकर कहा कि ये लोगों को भ्रमित करने वाली गतिविधियां हैं और इन्हें बंद किया जाना चाहिए। उन्होंने सभी SP को मुख्यमंत्री की ओर से हिदायत और निर्देश दिए जाने की बात कही और कहा कि अगर प्रदर्शन और कार्यप्रणाली परफॉर्मेंस के योग्य नहीं हुई तो कार्रवाई की जाएगी।
बस्तर में नक्सलवाद और मुखबिरी के आरोप में हुई घटनाओं पर विजय शर्मा ने कहा कि बस्तर की जनता ने साफ कह दिया है कि नक्सलवाद समाप्त होना चाहिए। उन्होंने बताया कि बड़े नक्सली समूहों ने भी मुख्यधारा में आने का निर्णय लिया है। उन्होंने यह भी बताया कि गढ़चिरौली में साल पहले समर्पण करने वाली महिला के पति ने भी मुख्यधारा को अपना लिया है। आने वाले समय में मुख्यधारा में आने वालों का स्वागत किया जाएगा और सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। वहीं, जो लोग अपराध या हिंसा में लिप्त हैं, उनके खिलाफ सुरक्षा बल पूरी गंभीरता से कार्रवाई करेंगे।
बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस पर पलटवार करते हुए विजय शर्मा ने कहा कि पदयात्रा का विषय और भाव भले अच्छे हों, लेकिन परिणाम क्या हुआ, यह देखने की बात है। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता चुनाव में अपना योगदान देंगे और एनडीए सरकार बनाने के लिए पूरी मेहनत करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि सीटों का बंटवारा पूरी तरह तय हो चुका है और अब एनडीए के पक्ष में पूरी ताकत लगाई जाएगी।