महाकुंभ से लौट रहे रायगढ़ जिले श्रद्धालुओं की बोलेरो वाहन सामने से आ रहे ट्रेलर से भिड़ंत हो गई,इस भिडंत में बोलेरो वाहन के परखच्चे उड़ गए और बोलेरो वाहन में सवार में 4 लोगों की मौत मौके पर हो गई, जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया।

इस दुखद घटना पर मुख्य मंत्री विष्णु देव साय ने जताया शोक,और शोक संत्त्प्त परिवारों को हर संभव मदद का दिया भरोसा- प्रयागराज महाकुम्भ से स्नान कर लौट रहे रायगढ़ जिले के श्रद्धालुओं की वाहन के उत्तरप्रदेश के सोनभद्र में दुर्घनाग्रस्त होने के कारण 4 श्रद्धालुओं के निधन की खबर से मन व्यथित है।

इस दुःखद हादसे में 6 श्रद्धालुओं के घायल होने की भी खबर है। रायगढ़ जिला प्रशासन को सोनभद्र जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर घायल श्रद्धालुओं के इलाज की बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने व घायल श्रद्धालुओं के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
प्रयागराज महाकुम्भ से स्नान कर लौट रहे रायगढ़ जिले के श्रद्धालुओं की वाहन के उत्तरप्रदेश के सोनभद्र में दुर्घनाग्रस्त होने के कारण 4 श्रद्धालुओं के निधन की खबर से मन व्यथित है।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) February 9, 2025
इस दुःखद हादसे में 6 श्रद्धालुओं के घायल होने की भी खबर है। रायगढ़ जिला प्रशासन को सोनभद्र जिला…
कश्मीर में मौसम: 26-28 फरवरी तक फिर बारिश और बर्फबारी की संभावना
तारक मेहता का उल्टा चश्मा: टप्पू-सोनू के ब्रेकअप ट्रैक ने दर्शकों का गुस्सा भड़काया!