रायपुरः वैसे तो पुलिस जनता की भलाई के लिए होती है, अपराध को रोकने का जिम्मा पुलिस के पास होता है। इसके लिए पुलिस विभाग में कार्यरत कर्मियों को अनुशासन का पाठ भी पढाया जाता है। लेकिन छत्तीसगढ़ में पुलिस ये सब नहीं मानती है, यहां पुलिस गुन्डा गर्दी भी करती है और सरेआम महिलाओं के साथ बदतमीजी भी करती है। वैसे तो पुलिसकर्मी पुरूषों के साथ आए दिन बदतमीजी करते नजर आते रहते है लेकिन अब इन पुलिसकर्मियों का हौंसला इतना बुलंद हो गया है कि महिलाओं के साथ भी सरेेआम बदतमीजी करने पर उतारू जो गए है। हाल ही में रायपुर से एक मामला सामने आया है, जहां एक पुलिसकर्मी बिना हेलमेट के रॉंग साइड में जबरन घुस रहा था, तभी एक स्कूटी पर 2 महिलाएं आती है और पुलिसकर्मी की गाड़ी से हलका टकरा जाती है, इस पर पुलिसकर्मी इतना आगबबूला हो जाता है कि वह महिलाओं को मारने-पीटने लगता है।
सीसीटीवी में घटना कैद
जानकारी के मुताबिक रायपुर के पंडरी लोधी पारा चौक के पास एक पुलिसकर्मी रॉंग साइड में जबरन घुस रहा था तभी स्कूटी से 2 महिलाएं आती है लेकिन महिलाएं अपनी स्कूटी को संभाल नहीं पाती और पुलिसकर्मी के बाइक से टकरा जाती है। जिसके बाद पुलिसकर्मी ने महिलाओं को पीटना शुरू कर दिया। यह सारी घटना पास ही लगे सीसीटीवी पर कैद हो गई।
पहले चोरी फिर सीना जोरी
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी यातायात का पालन भी नहीं कर रहा। स्वंय हेलमेट भी नहीं पहना और उपर से रॉग साइड में आकर बाइक रोक देता है। जिससे स्कूटी की भिंड़त बाइक से हो जाती है। फिर पुलिसकर्मी महिलाओं को पीटना शुरू कर देता है।
शराब माफियाओं ने विदिशा को बना दिया तालिबान….यह भी पढ़े





