‘दिल्ली चलो अभियान’ के तहत हरियाणा बॉर्डर से दिल्ली में प्रवेश कर रहे सोनम वांगचुक और उनके समर्थकों को सिंघु बॉर्डर पर रोक दिया गया। सोनम वांगचुक के साथ लद्दाख के सांसद हाजी हनीफा जान के साथ सैकड़ों लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी उनसे मिलने जेल जाएंगी, साथ ही नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोनम वांगचुक समेत कई लोगों को हिरासत में लिए जाने पर हमला करते हुए कहा है कि, “यह चक्रव्यूह भी टूटेगा।”
राहुल गांधी ने कही ये बात
सोनम वांगचुक और उनके समर्थकों को सिंघु बॉर्डर से हिरासत में लिया गया और नरेला पुलिस स्टेशन ले जाया गया। सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया कि, “पर्यावरण और संवैधानिक अधिकारों के लिए शांतिपूर्वक मार्च कर रहे सोनम वांगचुक जी और सैकड़ों लद्दाखियों को हिरासत में लेना अस्वीकार्य है। लद्दाख के भविष्य के लिए खड़े होने वाले बुजुर्गों को दिल्ली की सीमा पर क्यों हिरासत में लिया जा रहा है? मोदी जी, किसानों की तरह यह चक्रव्यूह भी टूटेगा और आपका अहंकार भी टूटेगा। आपको लद्दाख की आवाज सुननी होगी।”
सोनम वांगचुक से मिलने बवाना पुलिस स्टेशन जाएंगी आतिशी
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने ट्वीट किया, “मैं आज दोपहर 1 बजे सोनम वांगचुक से मिलने बवाना पुलिस स्टेशन जाऊंगी। सोनम वांगचुक और हमारे 150 लद्दाखी भाई-बहन शांतिपूर्वक दिल्ली आ रहे थे। पुलिस ने उन्हें रोक लिया है। कल रात से ही उन्हें बवाना पुलिस स्टेशन में कैद करके रखा गया है।”
शांतिपूर्ण मार्च पर थे सोनम वांगचुक
अपनी गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए देर रात सोनम वांगचुक ने एक्स पर पोस्ट किया कि, “मुझे 150 पदयात्रियों के साथ दिल्ली बॉर्डर पर 100 से लेकर कुछ लोग 1000 तक के पुलिस बल द्वारा हिरासत में लिया जा रहा है। हमारा भाग्य अज्ञात है। हम बापू की समाधि की ओर एक बहुत ही शांतिपूर्ण मार्च पर थे… दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में, लोकतंत्र की जननी… जय राम!”