भोपाल: वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर हो रही बयानबाजी को लेकर मध्यप्रदेश बीजेपी ने सख्त रुख दिखाया है। प्रदेश बीजेपी मुखिया विष्णुदत्त शर्मा ने एक तरह से पार्टी में नई सेंसरशिप लगा दी है। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता व सम्मानित केंद्रीय मंत्री हैं। जनसंघ से भारतीय जनता पार्टी तक सिंधिया परिवार का पारिवारिक नाता है। राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी जनसंघ की संस्थापक रही थीं। जनसंघ से भारतीय जनता पार्टी तक सिंधिया परिवार का वर्षों पुराना पारिवारिक नाता रहा है। उन्होंने कहा भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को गिराकर श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्यप्रदेश में बीजेपी की विकासवादी व राष्ट्रवादी सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी कमलनाथ की सरकार गिरने के सदमे से अब तक उबर नहीं पाई है, इसलिए अपने नकारा नेतृत्व को छिपाने के लिए इस तरह के निराधार व असत्य विषयों को बढ़ावा देकर भ्रम फैला रही है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को स्पष्ट शब्दों में कहा है कि कांग्रेस के भ्रामक और आधारहीन आरोपों पर वे बयानबाजी ना करें। उन्होंने नोट में फिर लिखा कि प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष होने के नाते प्रदेश नेतृत्व व पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को स्पष्ट रूप से सूचित करना चाहता हूं कि इस तरह के आधारहीन, तथ्यहीन व भ्रामक विषयों पर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया व टिप्पणी ना करें।
विजयपुर उपचुनाव सामूहिक नेतृत्व में पूरी मजबूती से लड़ा
प्रदेश बीजेपी को आखिर सिंधिया पर हो रही बयानबाजी को लेकर सख्त रुख क्यों अपनाना पड़ा है। ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रदेश ही नहीं राष्ट्रीय फलक पर पार्टी के यूथ आईकॉन हैं. 2023 विधानसभा चुनाव और 2004 की लोकसभा चुनाव की जीत में उनकी बड़ी भूमिका रही है। वे केंद्र में मोदी कैबिनेट में कद्दावर मंत्री हैं, कैबिनेट में उनकी गिनती पीएम मोदी और अमित शाह के करीबी मंत्रियों में होती है। दूसरा सिंधिया राजघराना जनसंघ से बीजेपी से जुड़ा है, इसलिए ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी की रीति नीति और संस्कृति में पहले से ढले हुए हैं। यही कारण है कि प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष की ओर से प्रदेश बीजेपी मीडिया प्रभारी ने पार्टी नेताओं को सख्त लहजे में नोट जारी किया है।
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कार्यकर्ताओं को सख्त हिदायत क्यों दी ?
कांग्रेस भ्रष्टाचार में पूरी तरह से डूबी हुई है। पूर्व कमलनाथ सरकार को गिराकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्यप्रदेश में बीजेपी की विकासवादी व राष्ट्रवादी सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। कांग्रेस पार्टी कमलनाथ की सरकार गिरने के सदमे से भी अब तक उबर नहीं पाई हैए इसलिए अपने नकारा नेतृत्व को छिपाने के लिए इस तरह के निराधार व असत्य विषयों को प्रचारित कर रही है।