MP Startup Summit & Ecosystem Awards 2026: 11 और 12 जनवरी को भोपाल में आयोजित होगा समिट
by: pramod shrivastav
MP Startup Summit & Ecosystem Awards 2026: स्वदेश न्यूज की खास पेशकश मध्यकाल… मध्यकाल में आज बात मध्यप्रदेश स्टार्ट-अप समिट 2026 का आयोजन की और बात स्टार्ट-अप्स एवं नवाचार इको-सिस्टम की। जीहां ‘मध्यप्रदेश स्टार्टअप समिट एंड इकोसिस्टम अवार्ड्स 2026’ का आयोजन 11 और 12 जनवरी को भोपाल में होना जा रहा है। जिसका उद्देश्य प्रदेश में स्टार्ट-अप एवं नवाचार इको-सिस्टम को और अधिक सुदृढ़ करना है। यह समिट मध्यप्रदेश को एक वैश्विक स्टार्टअप डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।इस समिट में स्टार्ट-अप पिचिंग, निवेशक संवाद, मेंटरशिप क्लास, पैनल डिस्कशन और स्टार्ट-अप प्रदर्शनी जैसे कार्यक्रम होंगे।

MP Startup Summit & Ecosystem Awards 2026: उद्यमिता को बढ़ावा, उद्यमियों का सम्मान
उत्कृष्ट स्टार्ट-अप्स को इकोसिस्टम अवार्ड्स से सम्मानित किया जाएगा और योग्य उद्यमियों को ऋण तथा आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी। इस समिट का मुख्य उद्देश्य प्रदेश को स्टार्ट-अप और नवाचार का एक राष्ट्रीय व वैश्विक गंतव्य बनाना, युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित करना और निवेशकों के साथ मजबूत नेटवर्क तैयार करना है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के ‘विकसित एमपी @ 2047’ के विज़न को सकारात्मक गति देने और अधिक सुदृढ़ करने के साथ ही स्टार्ट-अप इको-सिस्टम को अगले स्तर तक ले जाने के उद्देश्य से स्टार्ट-अप समिट 2026 को खास माना जा रहा है।

MP Startup Summit & Ecosystem Awards 2026: MP बनेगा वैश्विक स्टार्टअप डेस्टिनेशन
समिट में राज्य एवं देश भर से स्टार्ट-अप्स, निवेशक, इनक्यूबेटर्स, उद्योग प्रतिनिधि, शैक्षणिक संस्थान एवं अन्य हितधारक सहभागिता करेंगे। यह समिट स्टार्ट-अप्स को निवेश, नेटवर्किंग, नीति संवाद एवं नवाचार प्रदर्शन का एक सशक्त मंच प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश स्टार्ट-अप नीति–2025 का फ़रवरी 2025 में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट भोपाल में विमोचन से राज्य में नवाचार एवं उद्यमिता को एक नई दिशा प्राप्त हुई है। नीति के सफल क्रियान्वयन के परिणामस्वरूप प्रदेश के स्टार्ट-अप इको-सिस्टम को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान एवं तीव्र गति प्राप्त हुई है।

MP Startup Summit & Ecosystem Awards 2026: स्टार्टअप यात्रा के 10 वर्ष पूर्ण होने का उत्सव
यह समिट स्टार्टअप्स के लिए एक ऐसा एकीकृत मंच सिद्ध होगा जहां वे न केवल अपने नवाचार का प्रदर्शन कर सकेंगे बल्कि सरकार, निवेशकों, मेंटर्स, इनक्यूबेटर्स एवं समस्त इकोसिस्टम साझेदारों से भी जुड़ सकेंगे। मध्यप्रदेश अपनी स्टार्टअप यात्रा के 10 वर्ष पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में स्टार्टअप में नवाचार एवं उत्कृष्टता का उत्सव मनाएगा। स्टार्टअप्स को अपने नवोन्मेषी उत्पादों एवं सेवाओं को प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा जो युवा प्रतिभाओं को रोजगार प्रदाता बनने के लिए प्रेरित करेगा।
MP Startup Summit & Ecosystem Awards 2026: देश-प्रदेश के स्टार्ट-अप्स, निवेशक होंगे शामिल
आज भी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि ‘पीएम मित्र पार्क’ का शिलान्यास कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश को एक ऐतिहासिक सौगात दी है।इस परियोजना से कपास उत्पादक किसानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा, साथ ही प्रदेश में बड़े पैमाने पर रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। ऐसे में मध्यप्रदेश अब 2026 में नई उड़ान भरने को तैयार है।
MP Startup Summit & Ecosystem Awards 2026: प्रमुख गतिविधियाँ और उद्देश्य
• मध्यप्रदेश की स्टार्टअप यात्रा के 10 वर्ष पूरे होने पर आयोजन
• ‘नवाचार और उद्यमिता के उत्सव’ के रूप में आयोजन
• उत्कृष्ट स्टार्टअप्स, उद्यमियों, निवेशकों और इनक्यूबेटर्स होंगे सम्मानित
• समिट के हिस्से के रूप में 11 जनवरी को एक नवाचार प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी
• जिसमें कोड-इट (सॉफ्टवेयर), बिल्ड-इट (हार्डवेयर), और शिप-इट (निर्यात) जैसे ट्रैक शामिल हैं
MP Startup Summit & Ecosystem Awards 2026: प्रमुख गतिविधियाँ और उद्देश्य
• इकोसिस्टम को मजबूत करने और निवेश संवाद पर केंद्रित मास्टरक्लास और चर्चाएं होंगी
• स्टार्ट-अप्स, नव प्रवर्तकों, उद्यमियों, निवेशकों, इनक्यूबेटर्स एवं स्टार्ट-अप इको-सिस्टम से जुड़े
• हितधारकों का आह्वान वे इस स्टार्ट-अप समिट में सक्रिय रूप से सहभागिता करें
• स्टार्ट-अप्स नवाचार-आधारित विकास एवं रोजगार सृजन की आधारशिला
• यह समिट स्टार्ट-अप्स के लिए अपने विचारों, उत्पादों एवं समाधानों को प्रदर्शित करने
• निवेशकों एवं नीति-निर्माताओं से संवाद स्थापित करने
• एमपी को सशक्त स्टार्ट-अप इको-सिस्टम का हिस्सा बनने का एक महत्वपूर्ण अवसर





