मोहन सरकार ने प्रदेशभर में खाली पदों को भरने की कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए मोहन सरकार ने विज्ञापन भी जारी कर दिए हैं। बता दें कि तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के 2573 रक्त पदों को भरना है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बता दें कि पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के लिए खाली पदों पर भर्ती प्रिक्रिया तेज हो गई है। कैंडिडेट्स 24 दिसंबर 2024 से 23 जनवरी तक अप्लाई कर सकते हैं। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री ने एक लाख पदों पर भर्ती के लिए एमपीपीएससी और कर्मचारी चयन मंडल को रिक्वायरमेट भेज दी थी। जिसके बद से विभागों में भर्ती प्रक्रिया तेज हो गई है। फिलहाल 2573 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द ही 35,357 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
स्कूल विभाग में 35,357 पद भरे जाएंगे
सामान्य प्रशासन विभाग के मुताबिक प्रदेशभर में 26,614 पद शिक्षा विभाग में खाली है। इसके साथ ही उच्च शिक्षा विभाग में भी 6,401 और तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास व रोजगार विभाग में 4,336 पद रिक्त हैं।
सीएस ने मांगी थी सभी विभागों से रिपोर्ट
मुख्यमंत्री डॉण् मोहन यादव ने कैबिनेट बैठक में एक लाख पदों पर भर्ती के लिए फैसला लिया था। जिसके बाद मुख्य सचिव अनुराग जैन ने सभी विभागों से रिक्त पदों की जानकारी लेने के लिए बैठक बुलाई थी। वित्त विभाग ने अगले पांच सालों में सीधी भर्ती से भरे जाने वाले पदों की रूपरेखा तैयार कर ली है।