Mohit Jain
MP Cold Weather Update: मध्यप्रदेश में नए साल के पहले दिन मौसम ने करवट ली है। 31 दिसंबर और 1 जनवरी की रात भोपाल में 10.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। तेज सर्दी का असर तो नहीं रहा, लेकिन उत्तरी हिस्से के 16 जिलों में कोहरा और 5 जिलों में बादल छाए रहे। शहडोल के कल्याणपुर और हिल स्टेशन पचमढ़ी प्रदेश के सबसे ठंडे स्थान रहे। मौसम विभाग के अनुसार, 3 जनवरी से फिर कड़ाके की ठंड और घना कोहरा प्रदेश के कई जिलों में छाएगा।
MP Cold Weather Update: उत्तर और मध्य हिस्सों में कोहरा और बादल का असर
गुरुवार को श्योपुर, मुरैना, ग्वालियर, भिंड और दतिया में बादल छाए रहे। वहीं, दतिया में कोहरा इतना घना था कि 50 मीटर दूर देखना मुश्किल हो गया। खजुराहो, सतना, ग्वालियर, नौगांव, रीवा, सीधी, भोपाल, गुना, इंदौर, उज्जैन, राजगढ़, रतलाम, नर्मदापुरम, खरगोन, श्योपुर और दमोह में भी कोहरा देखा गया।
मौसम विभाग ने बताया कि 3, 4 और 5 जनवरी को ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में घना कोहरा छाएगा और ठंड का असर और बढ़ेगा।

कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित
प्रदेश में तेज ठंड और कोहरे के कारण दिल्ली से आने वाली ट्रेनें लगातार लेट हो रही हैं। कई ट्रेनें 8 से 10 घंटे तक देरी से चल रही हैं।
पचमढ़ी और कल्याणपुर में सबसे ठंडा मौसम
प्रदेश के इकलौते हिल स्टेशन पचमढ़ी में रात का तापमान 5.4 डिग्री दर्ज हुआ। शहडोल के कल्याणपुर में यह 6.4 डिग्री रहा। शिवपुरी, खजुराहो, अमरकंटक, राजगढ़, रीवा, नौगांव, उमरिया, मंडला, मलाजखंड, टीकमगढ़, दतिया, नरसिंहपुर, रायसेन, छिंदवाड़ा और इंदौर में पारा 10 डिग्री से नीचे रहा।
MP Cold Weather Update: कड़ाके की ठंड का कारण और जनवरी में सर्दी
मौसम विभाग ने बताया कि नवंबर-दिसंबर की रिकॉर्ड तोड़ ठंड के बाद जनवरी में भी तेज ठंड और शीतलहर का असर रहेगा। पहाड़ी क्षेत्रों से आने वाली बर्फीली हवा और पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) प्रदेश में ठंड बढ़ा रहे हैं।

जेट स्ट्रीम, जो जमीन से लगभग 12.6 किलोमीटर ऊंचाई पर चलने वाली तेज हवा है, इस बार 285 किमी प्रति घंटा तक पहुंच गई। यह तेज हवा और ठंडी पहाड़ी हवा मिलकर तापमान में गिरावट लाती है। जनवरी में उत्तर भारत से आने वाली सर्द हवाओं के कारण ठंड अधिक रहती है।
यह खबर भी पढ़ें: ATM Cutting Gang Arrest: तेलंगाना में वारदात के बाद ग्वालियर में दबोचे गए 3 शातिर बदमाश
MP Cold Weather Update: मध्यप्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आने वाले दिनों में कोहरा, शीतलहर और तेज ठंड का असर जारी रहेगा। लोगों को सुबह के समय यात्रा में सावधानी बरतनी चाहिए और मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करना चाहिए।





