BY: Yoganand Shrivastva
लखनऊ/झांसी। उत्तर प्रदेश की सियासत एक बार फिर गरमा गई है। जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के मुखिया और कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच चल रहे विवाद पर अब उनके करीबी और एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने भानवी सिंह पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि “भानवी मानसिक रूप से अस्थिर हैं और वह किसी भी तरह के आरोप लगा सकती हैं।”
क्या कहा अक्षय प्रताप सिंह ने?
झांसी में पत्रकारों से बातचीत के दौरान एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह से सवाल किया गया कि भानवी सिंह ने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में शिकायत दर्ज कराई है और दावा किया है कि राजा भैया के पास अवैध हथियारों का जखीरा मौजूद है, जिससे उनकी जान को खतरा है। इस पर अक्षय प्रताप ने कहा—
“कई तरह के ऐप और तकनीक आ चुकी हैं। सबसे पहले यह जांच होनी चाहिए कि उनके पास फोटो और जानकारी कहां से आई। हमने पहले दिन ही साफ कर दिया था कि भानवी पागल हैं और उनकी बहन भी मानसिक रूप से असंतुलित हैं। उनका तलाक हो चुका है। पागल व्यक्ति कहीं भी कुछ भी कह सकता है। जब वह पिछले दस साल से अलग रह रही हैं, तो उनके पास घर की तस्वीरें कैसे आ सकती हैं? अगर कोई फोटो है तो वह उसी घर की होगी जहां वे ग्रीन पार्क में रहती हैं।”
भानवी सिंह के गंभीर आरोप
राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने 3 जून 2025 को सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय में पेश होकर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने दावा किया था कि उनके पति के पास अवैध और प्रतिबंधित हथियारों का बड़ा जखीरा है, जिसमें सामूहिक विनाश (Mass Destruction) वाले विदेशी हथियार भी शामिल हैं। इस शिकायत को पीएमओ ने आगे की जांच के लिए गृह मंत्रालय को सौंप दिया है।
विवाद की पृष्ठभूमि
राजा भैया और उनकी पत्नी के बीच लंबे समय से मतभेद चल रहे हैं। हाल ही में भानवी सिंह ने सार्वजनिक रूप से कई बयान देकर राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी थी। वहीं, इस मामले में अब उनके खिलाफ परिवार के अन्य सदस्यों और करीबी नेताओं की प्रतिक्रियाएँ लगातार सामने आ रही हैं।
मामला क्यों है सुर्खियों में?
- भानवी सिंह ने सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई।
- राजा भैया के खिलाफ अवैध हथियार रखने और हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया।
- करीबी नेता अक्षय प्रताप सिंह ने उनके आरोपों को “पागलपन” करार दिया।
- राजनीतिक और सामाजिक हलकों में इस बयान ने नई बहस छेड़ दी है।