उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद के बाड़ापुर गांव के बनवासी बस्ती का पूरा मामला है, जहां 25 किलोवाट का ट्रांसफार्मर 2 सितंबर को जल गया था। जिसके बाद पूरी बस्ती अंधेरे में है। हाल में वहां की एक बच्ची को सर्प ने डस लिया जिसके बाद गांव के लोगों हंगामा बचा दिया।
7 वर्ष की लड़की की सर्पदंश से मौत
दरअसल, ट्रांसफार्मर जल जाने के बाद बस्ती के लोगों ने बिजली बिभाग के टोल-फ्री नंबर पर फोन भी किया। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई अवर अभियंता हंसराज ने बनवासी समाज के लोगों से बराबर कहते रहे कि आप लोग मुख्यालय जाइए तब ट्रांसफार्मर बदला जाएगा। वही अंधेरे के कारण 7 सितंबर रात के समय एक 7 वर्ष की लड़की की सर्पदंश से मौत हो गयी थी। ग्रामीणों का कहना है अब तो मिट्टी का तेल भी नहीं मिल रहा है कि हम लोग रात में अपने घरों में प्रकाश कर सके हमलोगों के घर में एसी, कुलर तो चलता नहीं पंखा तक नहीं चलाते सिर्फ एक या दो बल्ब जलाते हैं। और आज ग्यारह दिन हो गया बरसात के मौसम में रात को हमलोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। तब उब कर हमलोग आज बिजली उपकेंद्र पर धरने पर बैठने आए हैं।
बनवासी समाज के लोग धरने में बैठे
बनवासी समाज के लोग जब आज लगभग 9 बजे धरने पर बैठे और ग्यारह बजे बिजली उपकेंद्र अधिकारी ( एसडीओ) आए और और ट्रांसफार्मर के लिए जब बनवासी लोगों को मुख्यालय जाने को कहा तो सभी महिलाएं बिफर गयीं और एसडीओ से कहा कि हम लोग सपरिवार अब यहीं रहेंगे और जब हमारा ट्रांसफार्मर लग जाएगा तो हमलोग अपने घर चले जाएंगे। और धरना प्रदर्शन पर बैठे रहे हैं वही उपखंड अधिकारी ने आश्वासन दिया की बहुत जल्द ही ट्रांसफार्मर लगवा दिया जाएगा वर्कशॉप से बात हो गई है।