मुठभेड़ के बाद दो तस्कर गिरफ्तार
मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश — जनपद मिर्जापुर में गौ तस्करी पर रोक लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के सख्त निर्देश पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओ.पी. सिंह और क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में गठित एक संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है।
थाना लालगंज प्रभारी संजय सिंह, एसओजी प्रभारी राजीव कुमार सिंह और सर्विलांस प्रभारी मानवेंद्र सिंह की टीम ने जयकर खर्द के जंगल में एक पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आकाश गुप्ता (निवासी सत्तनपुर रईसी, थाना जंसा, वाराणसी) और मनीष यादव उर्फ मंगरू यादव (निवासी गंज ख्वाजा जंसो की मढई, अली नगर, चंदौली) के रूप में हुई है।
मुठभेड़ के दौरान दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी, जिन्हें तत्काल पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। दोनों की हालत सामान्य बताई जा रही है।
मौके से पुलिस ने बरामद किए:
एक पिकअप वाहन
12 राशि गोवंश
दो अवैध तमंचा (315 बोर)
दो जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस
पुलिस ने इस मुठभेड़ और बरामदगी के आधार पर गौ हत्या निवारण अधिनियम, पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम सहित संबंधित धाराओं में मामला थाना लालगंज मिर्जापुर में दर्ज कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
इस कार्रवाई को जनपद मिर्जापुर में गौ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिस टीम की सराहना करते हुए आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए हैं।
13 अप्रैल 2025 का दैनिक राशिफल: सभी राशियों के लिए भविष्यवाणी