कब्जे से 50 गोवंश और अवैध हथियार बरामद
मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश
जनपद मिर्जापुर में अपराध की रोकथाम और गो-तस्करी पर नकेल कसने के उद्देश्य से एसएसपी सोमेन बर्मा ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह और क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के नेतृत्व में थाना अहरौरा प्रभारी अजय कुमार सेठ की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।
घटना ग्राम फरहदा की है, जहां कालकालियां नदी के किनारे पुलिस टीम और गो-तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ के दौरान मोहम्मद वसीम पुत्र मोहम्मद अकरम, निवासी मानिकपुर थाना अहरौरा को पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। वसीम के दाहिने पैर में गोली लगी है और उसे पुलिस अभिरक्षा में उपचार हेतु भेजा गया है। डॉक्टरों के अनुसार उसकी स्थिति फिलहाल सामान्य है।
पुलिस ने मौके से वसीम के कब्जे से 50 गोवंश (गाय व बछड़े) बरामद किए हैं। साथ ही मुठभेड़ में प्रयुक्त एक अवैध तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है।
इस मुठभेड़ और गिरफ्तारी के संबंध में थाना अहरौरा पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में गो-तस्करी पर लगाम लगाने की दिशा में बड़ा संदेश गया है। एसएसपी सोमेन बर्मा ने स्पष्ट किया है कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी इसी प्रकार प्रभावी ढंग से जारी रहेगी।