MBOSE SSLC 10th Result 2020: मेघालय बोर्ड आफ स्कूल एजुकेशन (Meghalaya Board of School Education) 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. सोमवार 20 जुलाई यानी आज सुबह दस के बाद मेघालय बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी किया. इस साल मेघालय बोर्ड की दसवीं क्लास में कुल पास प्रतिशत 50.31 रहा. इस साल चेतना बोस ने 600 में से 568 अंक लेकर टॉप किया. स्टूडेंट्स mbose.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं. इस साल मेघालय बोर्ड की दसवीं क्लास की परीक्षा में 51 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. इनमें 28,412 लड़कियां और 22,922 लड़के शामिल हैं. रिजल्ट जारी होते ही मेघालय बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट भी क्रैश हो गई.
रिजल्ट की खास बातें
– कुल 50.31 प्रतिशत स्टूडेंट्स दसवीं में पास.
– 75 प्रतिशत रेगुलर स्टूडेंट्स पास.
– 41.29 फीसदी प्राइवेट कैंडीडेट्स सफल.
– 25.29 प्रतिशत प्राइवेट कैंडीडेट्स बिना एग्जाम के प्रमोट हुए.
टॉपर्स लिस्ट
1. चेतना बोस, 568 अंक
2. सेनावा मोदक, 565 अंक
3. एनामदाफिशा, 561 अंक
4. अरमांकी वार, 555 अंक
5. दालानगकिसो मिरथोंग, 554 अंक
6. व्योनिका, 552 अंक
6. फिबाजनाई, 552 अंक
6. बालारिहुन, 552 अंक
7. श्रेया रॉय चौधरी, 551 अंक
8. एम. अमेबरी, 550 अंक
9. कुशल बागची, 548 अंक
9. कुशल बागची, 548 अंक
10. विक्की सील, 545 अंक
ऐसे चेक करें नतीजे
स्टेप 1: मेघालय बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mbose.in पर जाएं.
स्टेप 2: रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: दसवीं के रिजल्ट के विकल्प पर क्लिक करें.
स्टेप 4: दी गई जगह पर रोल नंबर समेत अन्य विवरण भर दें.
स्टेप 5: विवरण भरने के बाद सबमिट बटन दबा दें.
स्टेप 6: सबमिट बटन दबाते ही रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
स्टेप 7: रिजल्ट को अपने पास सेव कर लें.
स्टेप 8: संभव हो तो रिजल्ट का प्रिंट भी ले लें.
अंशुल जुबली की UFC 312 में वापसी: जानें पूरी जानकारी
पुलवामा हमले की 5वीं बरसी: कब, क्यों और कैसे हुआ यह कायराना हमला?